Source :- LIVE HINDUSTAN

स्टाइलिश लुक देंगे सूट के ये डिजाइन

सूट स्टिच कराने से पहले उसके लिए सही डिजाइन चूज करना काफी जरूरी होता है। सूट में सबसे जरूरी होते हैं उसकी स्लीव्स और नेकलाइन। अगर इनके साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट किया जाए तो सिंपल से सिंपल सूट को भी डिजाइनर लुक दिया जा सकता है। बस इसलिए यहां हम आपके लिए लाएं हैं कुछ नेकलाइन और स्लीव्स के फैंसी पैटर्न, जो आप ट्राई कर सकती हैं। ये सभी फैंसी डिजाइन आपके लुक को देंगे स्टाइलिश और मॉडर्न लुक।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN