Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 16:47 IST

सोनाली बेंद्रे ने ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म में प्रीति का किरदार निभाया था. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें नोज रिंग पहनने की शर्त पर कास्ट किया था. फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी.

‘अगर सूट-सलवार पहनना..’, उस शर्त पर ‘हम साथ साथ हैं’ में सोनाली बेंद्रे को किया था कास्ट, बनी थी सलमान की सजनी

हाइलाइट्स

  • सोनाली बेंद्रे ने ‘हम साथ साथ हैं’ में प्रीति का किरदार निभाया था.
  • सूरज बड़जात्या ने नोज रिंग पहनने की शर्त पर सोनाली को कास्ट किया.
  • सोनाली ने फिल्म में सूट सलवार के साथ नोज रिंग पहनी थी.

90 के दशक की प्यारी सी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने हाल में ही ‘हम साथ साथ है’ फिल्म को लेकर किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि किस शर्त पर उन्हें फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने कास्ट किया था. वह सलमान खान के अपोजिट ‘डॉक्टर प्रीति’ के रोल में नजर आई थीं. ‘हम साथ साथ है’ साल 1999 में रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, मोहनिश बहल से लेकर तब्बू जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर थी और आजतक इसके किस्से चलते रहते हैं.

सोनाली बेंद्री ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि असल जिंदगी में वह ‘हम साथ साथ है’ की प्रीति से एकदम अलग थीं. प्रीति एक ऐसा किरदार था जो बहुत पढ़ा-लिखा और सादगी से भरा था. लेकिन असल जिंदगी में सोनाक्षी का ड्रेसिंग सेंस प्रीति से एकदम अलग था. इतना ही नहीं, हेयरस्टाइल तक बिल्कुल अलग हुआ करता था. उन्होंने बताया कि कैसे वह ऑफ कैमरा सीधे बाल, मोटी पायल, जींस, क्रॉप टॉप और स्टड की जगह नोज रिंग पहना करती थीं.

सूरज बड़जात्या के साथ मुलाकात

salman sonali
सूरज बड़जात्या के साथ पहली मीटिंग को याद करते हुए सोनाली बेंद्रे ने बताया, ‘उस दिन में सफेद सलवार कुर्ता और सिल्वर झुमके पहने हुए थे. नोज रिंग भी पहनी थी. मुझे पता था कि ये सादगी के साथ एक मॉर्डन रोल है. इसके बावजूद ऐसे कपड़े पहनने थे जो स्वाभाविक लगे. मुझे याद है कि किस तरह उस कहानी ने हिलाकर रख दिया था. सूरज बड़जात्या ने तब बहुत ही सुरमय अंदाज में स्क्रिप्ट सुनाई थी. जहां हर एक किरदार की अहमियत थी.’

सोनाली बेंद्रे का था सुझाव, प्रीति पहने इंडियन कपड़े
जब सोनाली बेंद्रे ने कहानी सुनी तो उन्हें लगा कि इस किरदार के साथ वेस्टर्न कपड़े बिल्कुल फिट नहीं बैठेंगे. महाराष्ट्र के बैकग्राउंड से आने वाली एक्ट्रेस ने बताया कि प्रीति का किरदार ऐसा था जो अभी पढ़ रहा है. ज्यादातर घर पर दिखाई देता है तो वेस्टर्न कपड़े पहनने का कोई तुक नहीं लगता. इसलिए उन्हें लगा कि प्रीति एक ऐसी लड़की है जिसे इंडियन कपड़ों के साथ दिखाना ज्यादा स्वभाविक लगेगा.

सूरज बड़जात्या ने रखी थी ये शर्त
वहीं सूरज बड़जात्या ने प्रीति रोल के लिए वेस्टर्न लुक सोचा हुआ था. उन्होंने प्रीति को वेस्टर्न आउटफिट में पढ़ा लिखा मॉर्डन दिखाने का ही इमेजिन किया था. मगर सोनाली बेंद्रे के कहने पर वह सहमत हो गए कि वह सूट सलवार पहन लें. मगर सूरज बड़जात्या ने इसके बाद सोनाली के सामने एक शर्त रख दी थी कि वह सलमान खान के अपोजिट उन्हें एक ही कंडिशन पर कास्ट करेंगे.

वो इकलौती एक्ट्रेस, जिस पर लगे पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप, 1 कांटा लगा और 33 में हो गई मौत, प्राण की थी GF

सोनाली बेंद्रे को मानना पड़ा
सोनाली बेंद्रे ने बताया कि सूरज बड़जात्या कपड़ों के मामले में उनकी बात से सहमत हो गए थे. लेकिन उन्होंने साफ साफ ये कह दिया था कि अगर ये रोल करना है ते नोज रिंग तो पहननी पड़ेगी. ये सुनते ही सोनाली भी एग्री हो गईं. इसलिए दर्शकों ने देखा होगा कि सोनाली ने हम साथ साथ फिल्म में सूट सलवार के साथ हमेशा नाक में बाली पहनी हुई थी.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘सूट-सलवार पहनना..’, उस शर्त पर ‘हम साथ साथ हैं’ में सोनाली को कास्ट

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18