Source :- KHABAR INDIATV
केएल राहुल
KL Rahul: केएल राहुल ने पारी की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और उनके आगे गुजरात के गेंदबाज टिक नहीं पाए। उन्होंने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद बल्ला उठाकर फैंस का अभिवादन किया। उन्होंने मैच में 65 गेंदों में कुल 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे।
एक साथ चार बल्लेबाजों को किया पीछे
केएल राहुल ने अपने टी20 करियर का 7वां शतक लगाया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को पीछे कर दिया है। इन चारों बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में कुल 6-6 शतक लगाए हैं। भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 9 शतक विराट कोहली ने लगाए हैं।
IPL में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज
केएल राहुल का आईपीएल में ये पांचवां शतक है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। आईपीएल में अब उनसे ज्यादा शतक विराट कोहली, जोस बटलर और क्रिस गेल ने लगाए हैं। कोहली के नाम आईपीएल में कुल 8 शतक दर्ज हैं।
साल 2013 से ही आईपीएल का हिस्सा
केएल राहुल आईपीएल में साल 2013 से ही खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 143 मैचों में कुल 5176 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से पांच शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान वह आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 199 रन
केएल राहुल की दमदार बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 199 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 30 रन, अक्षर पटेल ने 25 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज बिल्कुल बेअसर रहे। टीम के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट चटकाया।
यह भी पढ़ें:
केएल राहुल ने रच दिया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय, विराट को छोड़ा पीछे
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में ही लुटा दिए इतने रन, टूटा मैक्सवेल का 11 साल पुराना रिकॉर्ड
SOURCE : KHABAR INDIAN TV