Source :- LIVE HINDUSTAN

टाटा समूह के स्वामित्व वाली ट्रेंट और सार्वजनिक क्षेत्र की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में शामिल होंगे। नेस्ले इंडिया और निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक सेंसेक्स से बाहर हो जाएंगे। व्यापक फेरबदल में बीएसई ने अन्य सूचकांकों में भी बदलाव की घोषणा की।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई ने गुरुवार को कहा कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली ट्रेंट और सार्वजनिक क्षेत्र की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक की जगह लेंगी। बीएसई ने एक बयान में कहा कि ये बदलाव 23 जून को कारोबार की शुरुआत से लागू होंगे।

इस फेरबदल से मानक सूचकांक की संरचना में बदलाव हुआ है, जिसमें पुनर्गठन के तहत ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को शामिल किया गया है। रोजमर्रा के उपयोग के उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया और निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक सेंसेक्स से बाहर हो जाएंगे। व्यापक फेरबदल में बीएसई ने अन्य सूचकांकों में भी बदलाव की घोषणा की।

बीएसई 100 सूचकांक में ये कंपनी

बीएसई 100 सूचकांक में डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), कोफोर्ज और इंडस टावर्स को शामिल किया जाएगा, जबकि भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस लिमिटेड को हटा दिया जाएगा। बीएसई सेंसेक्स 50 सूचकांक में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन और श्रीराम फाइनेंस को शामिल किया जाएगा, जो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प का स्थान लेंगे।

इसके अलावा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), कोफोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प और इंडस टावर्स को बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 सूचकांक में शामिल किया जाएगा। इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस को बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 से हटा दिया जाएगा। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, केनरा बैंक की जगह लेकर बीएसई बैंकेक्स बेंचमार्क में शामिल होने के लिए तैयार है।

सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 644.64 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,951.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,106.71 अंक गिरकर 80,489.92 के स्तर तक आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 203.75 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 अंक पर बंद हुआ।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN