Source :- NEWS18
Last Updated:January 18, 2025, 19:26 IST
Saif Ali Khan Latest News: सैफ अली खान पर हमले को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. लोग इस पर ‘हिंदू-मुस्लिम’ करके हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने अपने ताजा बयान से सबका ध्यान खींचा है.
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हुए हमले को सांप्रदायिक रंग देने से नाराज हैं जीशान सिद्दीकी.
- जीशान ने कहा कि मुंबई के बांद्रा में कानून-व्यवस्था बड़ी समस्या बनकर उभरी.
- सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था.
नई दिल्ली: एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने शनिवार 18 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान अटैक मामले में सांप्रदायिक रंग दिए जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को सांप्रदायिक रंग देने से बचा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता कि बांद्रा में कानून-व्यवस्था एक बड़ी समस्या के रूप में उभरकर सामने आ रही है और एक्टर पर हुआ हमला उसी का नतीजा है.
दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे ने कहा कि मेरे परिवार के साथ ही ऐसा हुआ है. जब कोई किसी पर हमला करता है, तो कोई यह नहीं देखता है कि सामने वाला हिंदू है या मुसलमान. देश का हर नागरिक सुरक्षित रहना चाहिए. इसके साथ ही, कानून-व्यवस्था का पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बांद्रा में हम बचपन से रह रहे हैं. हमें पता है कि जैसे हालात पहले यहां हुआ करते थे, वैसे हालात अब नहीं हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री इस दिशा में जल्द कोई कदम उठाएंगे.
जीशान सिंद्दीकी, दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. (फोटो साभार: IANS)
बांद्रा में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
नेता जीशान ने आगे कहा कि बांद्रा में कानून-व्यवस्था को लेकर बहुत सारे लोग सवाल उठा रहे हैं और इसे लेकर सवाल उठाए जाने चाहिए. सरकार को इस दिशा में जल्द से जल्द कोई कदम उठाना चाहिए. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात चाकू से हमला किया गया था. यह हमला चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे शख्स ने किया था. एक्टर को इसके बाद फौरन लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर पर चाकू से छह वार किए गए, जिसे देखते हुए उनकी सर्जरी की गई. सर्जरी सफल हुई. एक्टर की हालत स्थिर है. उन्हें सामान्य वार्ड में भी भर्ती कराया गया है.
21 जनवरी को डिस्चार्ज हो सकते हैं सैफ अली खान
सैफ अली खान को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किए जाने की खबर आ रही है. फिलहाल, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें संदिग्ध आरोपी की कई एक्टिविटी करते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं. इसके अलावा, पुलिस ने एक्टर के घर पर काम करने वाले दो लोगों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी. पुलिस का दावा है कि एक्टर पर हमला करने वाला शख्स उनके घर के पूरे लेआउट से वाकिफ है.
Delhi
January 18, 2025, 19:26 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18