Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान

सैफ अली खान को मंगलवार, 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने सुबह ही इस बात की जानकारी दी है। डिस्चार्ज के लिए कागजात कल रात अस्पताल में जमा किए गए थे। सैफ अली खान को अस्पताल से रिसीव करने पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान पहुंची। गुरुवार को बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी की कोशिश के दौरान एक घुसपैठिए ने सैफ पर करीब छह बार चाकू से हमला किया था। हमले के बाद उन्हें रात करीब 2:30 बजे ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दो सर्जरी की गईं।

सैफ अली खान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

चाकू से हुए हमले के बाद अब सैफ अली खान घर पर आराम करेंगे। मंगलवार को लीलावती के डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ को रिकवर होने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा। डॉक्टरों की टीम ने सैफ के परिवार को उन्हें घर ले जाने की अनुमति दे दी थी, लेकिन अभी तक यह नहीं बताया है कि उन्हें घर कब तक ले जाना है। 16 जनवरी को सैफ पर उनके ही घर में हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।

सैफ अली खान को डॉक्टरों ने दी ये सलाह

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक डॉक्टर ने उन्हें वजन उठाने, जिम जाने और शूटिंग करने से मना किया है और आराम करने की सलाह दी है। सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य संदिग्ध मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 19 जनवरी को ठाणे से पकड़ा गया था। इसके बाद से पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

सैफ अली खान के हमले का आरोपी बांद्रा कोर्ट लाया गयापेश किया गया था। आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। पुलिस जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए कई टीमें बनाकर जांच कर रही है। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV