Source :- NEWS18
Last Updated:May 04, 2025, 17:59 IST
सैफ अली खान ने एक वायरल वीडियो के बारे में हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने बेटे तैमूर से फिल्म आदिपुरुष देखने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वो अपनी सभी …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तैमूर को पसंद नहीं आई आदिपुरुष
- रावण के किरदार में पिता को नहीं भाए सैफ अली खान
- सैफ अली खान ने तैमूर से कहा सॉरी
नई दिल्लीः सैफ अली खान इन दिनों कई कारणों से चर्चा में हैं लेकिन फिलहाल वे एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में वायरल हुए एक क्लिप को लेकर चर्चा को स्पष्ट किया है, जिसमें वे अपने बेटे तैमूर से आदिपुरुष देखने के लिए माफी मांगते नजर आए थे.
आदिपुरुष के लिए तैमूर से माफ़ी मांगने पर सैफ अली खान
उस वीडियो पर अभिनेता ने अपने एक बयान में, सैफ ने कहा, ‘मैंने फिल्म में दुष्ट खलनायक होने के लिए टिम से माफी मांगी. मैं गुर्रा रहा था और सभी को कुचल रहा था! उसने कहा कि अगली बार आपको हीरो बनना चाहिए. मैं अपनी सभी फिल्मों और इस फिल्म के साथ भी खड़ा हूं.’ नेटफ्लिक्स सेगमेंट में, सैफ ने अपने 9 वर्षीय बेटे को फिल्म दिखाते हुए और उसके चेहरे पर एक उदासीन भाव को नोटिस किया. सैफ ने हंसते हुए कहा, ‘मैंने हाल ही में उन्हें आदिपुरुष दिखाई. फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने मुझे देखना शुरू किया. तब मैंने कहा, ‘हां, सॉरी’. उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं’ और उन्होंने मुझे माफ कर दिया.’
बता दें कि ये वीडियो, नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर उनके ज्वेल थीफ को-स्टार जयदीप अहलावत के साथ एक स्पष्ट बातचीत का हिस्सा था, जिसने जल्द ही सुर्खियां बटोरीं, जिससे यह अनुमान लगाया जाने लगा कि नन्हे तैमूर को यह फिल्म पसंद नहीं आई. अभिनेता सैफ अली खान का अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दिया बयान खूब वायरल हो रहा है. इस बीच, सैफ ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे तैमूर से फिल्म में बुराई या अपने किरदार के लिए माफी मांगी है, न कि फिल्म के लिए.
सैफ के रोल को ही नहीं पूरी फिल्म को ही लोगों ने नकारा
बता दें कि सैफ ने आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाया है लेकिन दर्शकों को भी उनका ये रोल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इस प्रोजेक्ट में सैफ अली के साथ कृति सेनन और अभिनेता प्रभास भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को 700 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फिल्म असफल साबित हुई. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म को खराब वीएफएक्स और डायलॉग्स को लेकर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा.
सैफ को पसंद है ऐसी फिल्में करना
हाल ही में, ‘वेव्स’ समिट 2025 के दौरान नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस से बात करते हुए सैफ ने बताया कि उन्हें किस तरह के कंटेंट देखना पसंद है. उन्होंने बताया, ‘मुझे पीरियड ड्रामा पसंद है. मैं जापानी या अन्य कल्चर से संबंधित फिल्में देखना पसंद करता हूं. मैं अपने देश की संस्कृति को भी बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटिड हूं. मुझे महाभारत पसंद है और यह अब तक की सबसे महान कहानी में से एक है, यह हमारे महान महाकाव्यों में से एक है. मुझे युद्ध के सीन देखना भी पसंद है, मैं फिल्मों में उस तरह का माहौल देखना चाहूंगा.’
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18