Source :- KHABAR INDIATV
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था। उन पर 6 बार चाकू से वार किया गया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि एक्टर की हालत पहले से ठीक है। इसी बीच अब सैफ अली खान के मेडिकल इंश्योरेंस से जुड़ी संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हुई है, जिसमें दिखाया गया है कि बॉलीवुड एक्टर ने 35.98 लाख रुपए का बीमा क्लेम किया था। एक डॉक्टर ने खुलासा किया कि किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आम आदमी के लिए इतनी बड़ी राशि कभी मंजूर नहीं की जाएगी।
सैफ अली खान की इंश्योरेंस डिटेल हुई लीक
सैफ अली खान के मेडिकल इंश्योरेंस के कागजात लीक होने के बाद खुलासा हुआ कि एक्टर ने 35.98 लाख का मेडिक्लेम किया था। इसमें से उन्हें 25 लाख रुपए अप्रूवल किए गए हैं। हैरान करने वाली बात तो यह थी कि सैफ के हॉस्पिटल बिल की डिटेल्स के साथ-साथ उनकी कुछ संवेदनशील जानकारियां भी लीक हो गई है जैसे सैफ अली खान की मेंबर आईडी, इलाज क्या हुआ, रूम कौन-सी कैटगरी का है और वह डिस्चार्ज कब होंगे। इन डिटेल के अनुसार, सैफ अली खान को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया जाएगा।
सैफ अली खान कब होंगे डिस्चार्ज
मुंबई के कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा ने आम जनता की बीमा पॉलिसी के बारे में बात करते हुए उनकी परेशानियों पर बात की और कहा कि स्वास्थ्य बीमा कंपनी निवा बूपा, आम आदमी को ऐसे उपचारों के लिए कभी भी 5 लाख रुपए से अधिक रुपए अप्रूवल नहीं करेगी। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘छोटे अस्पतालों और आम आदमी के लिए, निवा बूपा ऐसे उपचार के लिए 5 लाख रुपए से ज्यादा अप्रूवल नहीं करते हैं। सभी 5-स्टार हॉस्पिटल सिर्फ पैसे वसूल रहे हैं और मेडिक्लेम कंपनियां भी भुगतान कर रही है। परिणाम – प्रीमियम बढ़ रहे हैं और मध्यम वर्ग पीड़ित है।’
सैफ अली खान हेल्थ अपडेट
डॉक्टर ने बताया की सैफ की हालत अब पहले से बेहतर है। ट्रीटमेंट पर वो अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं और रिकवर कर रहे हैं। उनको अभी भी मॉनिटर किया जा रहा है, लेकिन उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है।
SOURCE : KHABAR INDIATV