Source :- NEWS18
Last Updated:January 16, 2025, 17:46 IST
Saif Ali Khan Attack News: मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के संदिग्ध आरोपी की तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर उनके घर के सीसीटीवी फुटेज से ली गई है.
नई दिल्ली. अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में जुटी पुलिस अब कई बड़े खुलासे करने में जुट गई है. इसी बीच एक्टर पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी की तस्वीर भी सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ पर हमला के बाद की है, जब आरोपी वहां से भाग रहा था. बता दें, सबसे पहले हमलावर ने सैफ की नौकरानी पर हमला किया. इस दौरान बीच-बचाव में आए अभिनेता को भी चोट लग गई. सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुआ है, इसमें से दो जख्म काफी गहरे हुए हैं.
वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है. पुलिस ने बताया कि सैफ की बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग से एक शख्स उनके घर में घुसता हुआ नजर आ रहा है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे यह शख्स अभिनेता के घर में घुस रहा है.
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी.
इस घटना की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, करीना कपूर बुधवार रात करीब 1:30 बजे एक पार्टी अटेंड कर घर लौटी थीं और सैफ पर यह हमला करीब दो बजे हुआ. फिर उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है. उनकी सर्जरी सफल हो गई है.
इस बारे में अभिनेता के टीम ने खुद जानकारी दी. अभिनेता के टीम ने उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने सैफ की सर्जरी की. वहीं, अभिनेता से मिलने उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मीडिया ने उनसे इस बारे में कई सवाल किए. लेकिन, उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. (इनपुट IANS से भी)
New Delhi,Delhi
January 16, 2025, 17:17 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18