Source :- Khabar Indiatv
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस पूरे दम-खम के साथ हमलावरों को पकड़ने में जुट गई है। मुंबई में बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद सैफ पर हुए जानलेवा हमले ने यहां रहने वाले सेलिब्रिटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। इसी वजह से पुलिस कई टीमें लगाकर आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है। इस मामले में करीना कपूर सहित 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार शाम करीना के आवास पर उनका बयान दर्ज किया गया।
मुंबई पुलिस ने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 10 टीमों के साथ 20 टीमों का गठन किया है। बांद्रा इलाके से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए हैं और तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, घटना के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले, सैफ के स्टाफ सदस्यों को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया।
ऑटो ड्राइवर ने क्या बताया?
अभिनेता को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचा और देखा कि सैफ खून से लथपथ होकर गेट से बाहर आ रहे हैं, उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे। सैफ की गर्दन और पीठ से खून बह रहा था। ड्राइवर ने कहा “मैं रात में अपना वाहन चलाता हूं। लगभग 2-3 बजे मैंने एक महिला को ऑटो किराए पर लेने की कोशिश करते देखा, लेकिन कोई नहीं रुका। मैंने गेट के अंदर से रिक्शा के लिए आवाजें भी सुनीं। मैंने यू-टर्न लिया और गेट के पास अपना वाहन रोक दिया। खून से लथपथ एक आदमी 2-4 अन्य लोगों के साथ बाहर आया। उन्होंने उसे ऑटो में बिठाया और लीलावती अस्पताल जाने को कहा। मैंने उन्हें वहां छोड़ा, और बाद में मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान थे। मैंने उनकी गर्दन और पीठ से खून बहता देखा।”
अब तक क्या हुआ?
- गुरुवार तड़के एक हमलावर सैफ अली खान के घर में घुसा था। वह बच्चों के कमरे में था, जहां तैमूर और जेह रहते हैं। यहीं सैफ की नौकरानी ने एक हमलावर को देखा और उसके साथ बहस होने लगी।
- आवाज सुनकर सैफ कमरे में आए तो उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। उनके हाथ पर दो घाव थे। गर्दन और रीढ़ की हड्डी में भी घाव था।
- घटना के समय घर में कोई ड्राइवर नहीं था। इलेक्ट्रिक कार घर में किसी को भी चलानी नहीं आती। इसी वजह से ऑटो के जरिए अस्पताल जाना पड़ा।
- सैफ जब अस्पताल पहुंचे तो खून से लथपथ थे। तैमूर उनके साथ थे। सैफ की पीठ में चाकू का 2.5 इंच लंबा टुकड़ा फंसा हुआ था। सर्जरी के जरिए इसे निकाल दिया गया है और गर्दन में भी सर्जरी की गई है।
- सैफ अब खतरे से बाहर हैं। उन्हें आईसीयू से निकालकर स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें इनफेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टरों ने बाहरी लोगों से मिलने पर रोक लगा दी है।
- पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन अब तक हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।
- सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं। वहां, चार लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। लिफ्ट के दरवाजे भी फिंगरप्रिंट या पासवर्ड की मदद से खुलते हैं। ऐसे में आरोपी उनके घर में कैसे दाखिल हुआ और हमला करने के बाद भागने में कैसे सफल हुआ। यह बड़ा सवाल है। आरोपियों के पकड़े जाने पर तस्वीर साफ हो सकती है।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS