Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/19/1200x900/saif_ali_khan__1737263151182_1737263151653.jpgबॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि सैफ पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है। साथ ही, उसके पास से जो सामान बरामद हुआ है उससे भी यही संकेत मिल रहा है कि वो बांग्लादेशी है। इसी के साथ एक और जानकारी सामने आई रही है कि वो सैफ के घर चोरी के मकसद से गया था और वे पहले भी एक्टर के घर जा चुका है।
सैफ के घर चोरी के मकसद से गया था हमलावर
सैफ अली खान के घर हमलावर का मसकद उन्हें चोट पहुंचाना नहीं बल्कि चोरी करना था। वो चोरी के इरादे से ही सैफ के घर गया, लेकिन उसका पूरा प्लान तब फेल हुआ जब उसका सैफ की मेड ने उसे देख लिया और फिर उनके बीच हाथपाई हुई। इसके बाद वो सैफ से उसका सामना हुआ।
पहले भी सैफ के घर जा चुका था हमलावर
सूत्रों के अनुसार, सैफ़ अली ख़ान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पहले भी एक्टर के घर जा चुका था। वह एक हाउसकीपिंग फर्म में काम कर चुका था। शहज़ाद पहले भी एक हाउसकीपिंग फर्म में काम कर चुका था और सैफ के घर में सफाई के लिए आया था, जिसका काम सैफ के हाउस हेल्प हरि ने करवाया था। आरोपी नाम विजय दास, बिजॉय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे जैसे कई अलग-अलग नामों से चर्चा में आया है।
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
सैफ अली खान के आरोपी को रविवार, 19 जनवरी की तड़के सुबह पकड़ा गया। इस मामले पर बात करते हुए डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडनम ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 साल के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह एक्टर सैफ अली खान के घर में डकैती के इरादे से घुसा था।
बांग्लादेशी नागरिक होने का है शक
डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडनम ने बताया, ’16 जनवरी को सुबह 2 बजे सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला किया गया। एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है। वह डकैती के इरादे से घर में घुसा था। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी। आगे की जांच बाद में की जाएगी… हमें संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है…।’ दीक्षित ने आगे ये भी कहा, ‘उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं। कुछ जीचें बरामद हुई हैं जो इस बात का संकेत देती हैं कि वह बांग्लादेशी नागरिक है…।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN