Source :- NEWSTRACK

सैफ अली खान को लगभग 5 दिन के पश्चात लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इतना ही नहीं 15 जनवरी की रात्रि उन पर चाकू से कई बार अटैक कर दिया, जिसके पश्चात से ही वह लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थे और उनका उपचार किया जा रहा था। अटैक के पश्चात सैफ की पहली झलक भी देखने के लिए मिली। वह वाइट रंग की शर्ट, लाइट ब्‍लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्‍मा भी लगाए हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं अच्‍छी बात यह रही कि घर पहुंचकर वह अपने पैरों पर चलते हुए घर के अंदर चले गए। वहां उन्‍होंने मीडिया की तरफ देखा, हाथ जोड़े, मुस्‍कुराए और फिर घर के अंदर चल दिए। इस बीच उनके आसपास बड़े तादाद में पुलिस के जवान मौजूद भी दिखाई दिए।

सैफ अली खान अस्पातल से डिस्चार्ज होने के पश्चात अपने उस घर (सतगुरु शरण) नहीं पहुंचे, जहां उन पर अटैक किया गया था। खबरों का कहना है कि वह अपने दूसरे घर फॉच्‍यूर्न हाइट्स में परिवार के पास पहुंचे। फ‍िलहाल वह इसी घर पर रहने वाले है। समझा जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई चलने तक वह सतगुरु शरण वाले अपार्टमेंट नहीं जाने वाले। सैफ को लीलावती हॉस्पिटल से मंगलवार सांय  तकरीबन 4:30 बजे ड‍िस्‍चार्ज दे दिया गया।

काले रंग की सेडान कार से पहुंचे सैफ अली खान: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सैफ अली खान को मीडिया और फैंस से बचाकर हॉस्पिटल की इमरजेंसी एग्‍ज‍िट से बाहर लाया गया। वह काले रंग की सेडान कार से घर के लिए निकल पड़े। गाड़ी पर काले रंग का शीशा भी चढ़ा लिया। इसलिए हॉस्पिटल के बाहर उनकी झलक देखने के लिए नहीं मिली। सैफ के घर के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस की मौजूदगी है और बैर‍िकेड‍िंग भी की जा चुकी है। सैफ का यह दूसरा घर फॉर्च्यून हाइट्स मुंबई के टर्नर रोड पर बसा हुआ है।

सैफ को रीढ़ में लगी सबसे ज्यादा चोट: कुछ रिपोर्ट्स का कहना तो ये भी है कि  सैफ अली खान गुरुवार की आधी रात  के पश्चात ( 16 जनवरी) खुद जख्मी हालत में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल पहुंच गए थे, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उनकी सर्जरी को पूरा किया। उनकी रीढ़ के पास तकरीबन ढाई इंच का चाकू धंस गया था, जिसके कारण से उन्हें बहुत गहरी चोट पहुंची थी।

डॉक्टर ने दी है सैफ अली खान को खास सलाह: इतना ही नहीं सैफ अली खान के डॉक्टर्स ने सूचना दी थी कि अभिनेता रिकवर कर रहे हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने ये भी सलाह दी थी कि सैफ को तकरीबन 15 दिनों तक बेड रेस्ट करना पड़ जाएगा। इसके साथ साथ उन्हें एक माह तक आराम करना पड़ सकता है। इसके साथ साथ डॉक्टरों ने ये भी बोला है कि वो न वजन उठा पाएंगे, न जिम जा सकते हैं और न ही फिलहाल एक्टिंग कर पाएंगे। न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने इस बारें में बोला है कि हाल ही में कहा था कि उन्हें डिस्चार्ज करने से पहले उन्हें उनके घर पर होम केयर का पूरी तरह से बंदोबस्त कर लिया गया था। अब ये भी कहा जा रहा है डॉक्टर्स ने एक्टर को ज्यादा चलने-फिरने को मना किया है।

SOURCE : NEWSTRACK