Source :- LIVE HINDUSTAN

32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले सैमसंग गैलेक्सी A55 5G पर तगड़ी डील दी जा रही है। अमेजन पर लाइव इस डील में आप इस फोन को 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर आपको कैशबैक भी मिल सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

25 से 30 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अमेजन पर तगड़ी डील है। यह डील 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले Samsung Galaxy A55 5G पर दी जा रही है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेजन इंडिया पर 27,999 रुपये है। लिमिटेड टाइम डील में आप इसे 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 839 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसे 26,200 रुपये के अडिशनल डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग के 5G स्मार्टफोन पर तगड़ी डील, कम हुई कीमत, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ भी ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1480 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:आइकू लाया 7620mAh तक की बैटरी वाले नए स्मार्टफोन, चार्जिंग 120W तक की

यह फोन IP67 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। दमदार साउंड के लिए फोन में आपको स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।

Loading Suggestions…

SOURCE : LIVE HINDUSTAN