Source :- NEWS18
04
कुमार विश्वास ने कहा कि वे जहां रहते हैं, वहां हर एक घर में किसी का नाम रामायण, तो किसी का साकेत और गोकुल है. इन्हीं पांच-छह नामों को लोग चुन लेते हैं. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक इंटरव्यू में आगे कहा, ‘आप इसे किसी से जोड़कर न देखें, क्योंकि यह वोट बैंक को एड्रेस करता है, जिसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं. मुझे सामान्य बात कहने का मन था, जो हमेशा रहा है.’ (फोटो साभार: Instagram@aslisona)
SOURCE : NEWS18