Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/13/1200x900/MixCollage-13-May-2025-06-59-AM-4200_1747099765046_1747099770637.jpg

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर ऐसा पोस्ट किया कि इस वजह से उनकी बेटी आलिया की नागरिकता पर ही लोग कमेंट करने लगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
सोनी ने भारत-पाक तनाव पर किया ऐसा पोस्ट, आलिया भट्ट की ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट किया जिससे एक्ट्रेस की नागरिकता पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। आलिया की मां सोनी राजदान ने दरअसल सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, सबसे बढ़कर – शांति याचिका पर हस्ताक्षर करें। बायो में लिंक। लेकिन फिर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया और लोग उनसे काफी गुस्सा हो गए हैं। इसके अलावा वे आलिया की नागरिकता पर भी सवाल कर रहे हैं।

क्या बोला गया सोनी को

एक यूजर ने लिखा, ‘जबकि शांति आदर्श लक्ष्य है, यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि वास्तव में संघर्ष को कौन बढ़ा रहा है। हमारे सैनिक सावधानी के साथ टारगेट ऑप्रेशन चला रहे हैं, जबकि दूसरी ओर खुलेआम आवासीय क्षेत्रों पर हमला कर रहे हैं और नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। बिना किसी संदर्भ के शांति की अपील करना, विशेषकर तब जब हमारे लोग मर रहे हों और हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हों, जमीनी हकीकत से अलग लगता है। इसके अलावा यह मैसेज उस इंसान से आ रहा है जिसकी बेटी विदेशी नागरिकता रखते हुए भारत के सभी विशेषाधिकारों का आनंद ले रही है, इससे ईमानदारी और जवाबदेही पर चिंता होती है।

सोनी का जवाब

इस पर यूजर को सोनी ने जवाब दिया, ‘मेरी जो अपील थी शांति को लेकर वो भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान को लेकर था। हम बस जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और यह सही भी है। मुझे लगता है कि लोग जल्दबाजी में निष्कर्ष पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा यह एक जनरल स्टेटमेंट था। उम्मीद है कि यह क्लीयर हो गया होगा। युद्ध एक भयानक चीज है। कोई भी व्यक्ति जो युद्ध से गुजरा है, वह किसी और के लिए यह नहीं चाहेगा।’

ये भी पढ़ें:‘उनको ये बातें शोभा नहीं देती…’, आलिया और कंगना विवाद पर बोले रणदीप हुड्डा

बता दें कि आलिया की ब्रिटिश नागरिकता है। वैसे आलिया का जन्म भारत में हुआ है, लेकिन उनकी मां सोनी की ब्रिटिश नागरिकता है क्योंकि उनका जन्म यूके में हुआ था। इसी वजह से आलिया की नागरिकता भी ब्रिटिश की है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN