Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सोनी राजदान-आलिया भट्ट

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की ब्रिटिश नागरिकता पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं। जब से उनकी मां सोनी राजदान ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘संघर्ष विराम’ की अपील की थी। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनी राजदान ने शांति की अपील की, जिसके बाद से ही वह और आलिया ट्रोल्स के निशाने पर हैं। अब यूजर एक्ट्रेस की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ऐसे मौके पर जब हमारे देश के जवान सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाए हुए हैं, शांति का आग्रह करना बेतुका है।

ट्रोल्स के निशाने पर सोनी राजदान

सोनी राजदान के जिस पोस्ट को लेकर विवाद हो रहा है, उसमें उन्होंने लिखा था- “सबसे ऊपर – शांति याचिका पर हस्ताक्षर करें। बायो में लिंक।” हालांकि बाद में उन्होंने भारी आलोचना का सामना करने के बाद अपनी पोस्ट को हटा दिया, लेकिन नेटिजंस अभी भी उनसे नाराज हैं, कई लोगों ने देश के प्रति उनकी और आलिया की वफादारी पर सवाल उठाए हैं।

सोनी राजदान के पोस्ट पर मचा बवाल

सोनी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “जबकि शांति आदर्श लक्ष्य है, यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि वास्तव में संघर्ष को कौन बढ़ा रहा है। हमारे सैनिक अत्यंत सावधानी से लक्षित ऑपरेशन कर रहे हैं, जबकि दूसरा पक्ष खुलेआम आवासीय क्षेत्रों पर हमला कर रहा है और नागरिकों को मार रहा है। बिना संदर्भ के शांति का आग्रह करना, खासकर जब हमारे लोग मर रहे हैं और हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, जमीनी हकीकत से अलग लगता है। साथ ही, यह संदेश किसी ऐसे व्यक्ति से आ रहा है जिसकी बेटी विदेशी नागरिकता रखते हुए भारत के सभी विशेषाधिकारों का आनंद ले रही है, ईमानदारी और जवाबदेही के बारे में चिंताएं पैदा करता है।”

यूजर को सोनी राजदान का जवाब

यूजर के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनी राजदान ने लिखा- ‘शांति के लिए मेरी अपील भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से थी। आखिरकार वे हमलावर हैं। हम बस जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और यह सही भी है। मुझे लगता है कि लोगों ने जल्दबाजी में निष्कर्ष निकाल लिया है। साथ ही यह एक जर्नलाइज्ड बयान था। उम्मीद है कि इससे स्थिति स्पष्ट हो गई होगी। मैं भी बाकी सभी लोगों की तरह ही हताश हूं। युद्ध एक भयानक चीज है। कोई भी व्यक्ति जो युद्ध से गुजरा है, वह किसी और के लिए ऐसा नहीं चाहेगा।’

सोनी राजदान पर भड़के यूजर

वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘विश्वास नहीं होता कि आप राजी जैसी फिल्म का हिस्सा थीं। कृपया अपनी फिल्म को फिर से देखें और फिर शांति की अपील करें।’ एक्ट्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘शांति दो देशों के बीच होनी चाहिए, जब तक कि आप यह न सोचें कि यह युद्ध पाकिस्तान अपने आप से लड़ रहा है?’

Soni razdan

Image Source : INSTAGRAM

सोनी राजदान के पीछे पड़े ट्रोल

आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता

बता दें, आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता है। हालांकि उनका जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ है, लेकिन उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटिश मूल की हैं और उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था। आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, जो उन्होंने अपनी मां की नागरिकता के जरिए हासिल किया है। अपनी हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के प्रमोशन के दौरान, आलिया भट्ट ने पुष्टि की थी कि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। 

ब्रिटिश सिटिजनशिप पर उठ रहे सवाल

आलिया ने बताया कि उनकी मां बर्मिंघम में पैदा हुई थीं और हालांकि उनका जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ, फिर भी उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। आलिया ने वायर्ड के साथ इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया। अपनी और आलिया की ब्रिटिश सिटिजनशिप और भारत के प्रति प्यार को लेकर उठ रहे सवालों पर सोनी राजदान ने प्रतिक्रिया दी और लिखा- ‘लोगों से नफरत के खिलाफ वोट करने का आग्रह करना नागरिकता से संबंधित नहीं है, बल्कि यह सब इंसान होने से संबंधित है। हम सभी पहले इंसान हैं और जिस दुनिया में हम रहते हैं, उसके नागरिक हैं। धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक सिद्धांत मूल्य हैं और मैं उन्हीं के लिए खड़ी हूं। #वोटआउटहेट।’

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV