Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सोनू निगम

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर सोनू निगम बीते दिनों कन्नड़ भाषा को लेकर विवादों में घिरे रहे। बेंगलुरु में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट में शुरू हुए कन्नड़ भाषा के इस विवाद का मामाल हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। अब हाईकोर्ट से सोनू निगम को राहत मिली है। सोनू निगम ने बीते दिनों उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद अब हाईकोर्ट की तरफ से उन्हें राहत मिल गई है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने सोनू निगम के खिलाफ कोई भी सख्त कार्रवाई न करने का निर्देश दिया है। बशर्ते वे जांच में सहयोग करते रहें। बता दें कि सोनू निगम के खिलाफ कन्नड़ भाषा के संस्थानों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद सोनू निगम ने हाईकोर्ट से इस मामले में मदद की गुहार लगाई थी। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सोनू निगम को  राहत दी है। 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बीते दिनों सोनू निगम बेंगलुरु में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। यहां सोनू निगम जब स्टेज पर प्रदर्शन कर रहे थे तभी नीचे खड़े कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कॉन्सर्ट में मौजूद कुछ लोगों ने सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गाना गाने की मांग की और फिर यहां हंगामा होने लगा। जिस बात से नाराज सोनू ने कह दिया था कि किसी भी भाषा को लेकर इतनी कट्टरता ठीक नहीं। साथ ही सोनू निगम ने कट्टरता के कॉन्टेक्स्ट में ये कह दिया था कि पहलगाम आतंकी हमला भी अलग तरह की कट्टरता का नतीजा है। सोनू निगम इस बयान के बाद विवादों में घिर गए थे और फिर कन्नड़ भाषा के कुछ संस्थानों ने सोनू निगम के इस बयान पर आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। 

सोनू निगम ने दी थी सफाई

हालांकि इस मामले को लेकर बढ़े विवाद के बाद सोनू निगम ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई भी दी थी। लेकिन इसके बाद भी ये मामला ठंडा नहीं हुआ और विवाद जारी रहा। पुलिस में शिकायतें दर्ज होने के बाद सोनू निगम ने हाईकोर्ट में इसको लेकर अपनी अर्जी दी थी। यहां हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद सोनू निगम को राहत मिली है। जिसमें हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सोनू निगम के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाए बस वे जांच में सहयोग करते रहें। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV