Source :- NEWSTRACK

बीते दिनों सिनेमा घरों में पुष्पा-2 को रिलीज़ किया गया था तब से अब तक  बॉक्स ऑफिस पर एक ही नाम का शोर सुनने के लिए मिल रहा है, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मूवी ‘पुष्पा 2’ के चर्चे तो हर तरफ सुनने के लिए मिल ही रहे है. मूवी के साथ-साथ मूवी की कारोबार ने भी हर किसी का दिल जीत लिया था. अल्लू अर्जुन के फैन्स दीवानों की भांति ‘पुष्पा 2’ को अपना प्यार भी देते हुए दिखाई दे रहे है. मूवी ने इंडिया में भी 1000 करोड़ कमाकर नया रिकॉर्ड भी बना डाला है.  कुछ समय पहले ही निरंतर पुष्पा-2 की OTT रिलीज़ डेट को लेकर भी कई तरह की ख़बरें भी सामने आ रही है. अब इस पर मूवी के मेकर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई सारी जानकारी और अपना रिएक्शन भी साझा कर दिया है. 

इतना ही नहीं ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में लगातार लोग देखने के लिए जा रहे है. मूवी की रिलीज के अभी 17 दिन हुए हैं. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 माह तक ‘पुष्पा 2’ थिएटर पर छाई रहने वाली है. हालांकि इस दौरान कई मूवीज और भी रिलीज़ की गई, इसके पश्चात कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ की कमाई पर इसका प्रभाव भी देखने के लिए मिल रहा है. लेकिन मेकर्स ने अब उन खबरों को पूरी तरह से रोक डाला है, जो ‘पुष्पा 2’ की OTT रिलीज डेट का भी दवा कर रही है.

फिल्म की OTT रिलीज़ पर आया मेकर्स का जवाब: बीते सोशल मीडिया पर मूवी  की OTT को लेकर कई तरह की अफवाह भी उड़ाई जा रही है. ये भी बोला जा रहा है कि पुष्पा-2 को पूरे 4 सप्ताह के पश्चात जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह रिलीज़ किया जा सकता है, हालांकि मेकर्स ने इस बार अफवाह पर तुरंत ही ध्यान दे दिया है, और OTT रिलीज़ से साफ़ मना कर दिया है.  माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्ट के माध्यम से क्लियर कर दिया है कि ‘पुष्पा 2’ थिएटरिकल रिलीज के 56 दिन या 8 हफ्ते के उपरांत ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाने वाली है.

SOURCE : NEWSTRACK