Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/Sohail_Khan_1746026050542_1746026068024.jpg

Sohail Khan Property Rent: सोहेल खान ने मुंबई के बांद्रा में ली एक प्रॉपर्टी किराए पर चढ़ाई है। जानिए अब उन्हें इस प्रॉपर्टी का कितना किराया मिला करेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
सोहेल खान ने 3.11 लाख की खरीदी थी ये दुकान, अब किराए पर उठाई तो मिलेगा इतना रेंट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने मुंबई के बांद्रा में एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी किराए पर दी है। स्क्वायर यार्ड के मुताबिक प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट में दिखाया गया है कि उन्होंने यह प्रॉपर्टी द आइरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को 16.89 लाख महीने के किराए पर दी है। यह एग्रीमेंट मार्च 2025 में ऑफिशियली रजिस्टर किया गया था। गेस्पर एनक्लेव में यह प्रॉपर्टी मुंबई के कुछ सबसे डिमान्डिंग इलाकों में गिनी जाती है। यहां बॉलीवुड के तमाम दिग्गज एक्टर्स का घर, बंगले, बुटीक, रेस्त्रां और हाई एंड रेजिटेन्शियल डेवलपमेंट चलते हैं। सोहेल खान और आयरिश फूड्स के बीच यह एग्रीमेंट 60 महीने का है।

कितना मिलेगा सोहेल खान को किराया?

सोहेल खान ने जो कॉन्ट्रैक्ट किया है उसमें समय के साथ किराया बढ़ाने की बात भी कॉन्ट्रैक्ट में लिखी गई है। शुरुआती 36 महीने तक किराया 16 लाख 89 हजार रुपये रहेगा, लेकिन उसके अगले 24 महीने तक कंपनी को हर महीने 17 लाख 73 हजार रुपये सोहेल खान को देने होंगे। कुल मिलाकर 5 सालों में सोहेल खान को करीब 10 करोड़ 34 लाख रुपये की कमाई इस दुकान से हो जाएगी। डॉक्यूमेंट के मुताबिक सोहेल खान ने यह प्रॉपर्टी 2009 में 3 करोड़ 11 लाख रुपये की खरीदी थी। दुकान का बिल्ट अप एरिया 119.88 स्क्वायर मीटर है।

कितनी है स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस

सोहेल खान और ‘द आइरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड’ के बीच हुई इस डील के लिए उन्होंने 2.67 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी चुकीई है और एक लाख रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी है। इसके अलावा 60 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी सोहेल खान को दिया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहेल खान बीते काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। पिछले दिनों वह तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन – सन ऑफ वैयजंती’ में नजर आए थे। उनकी आखिरी फिल्म साल 2017 में आई ‘ट्यूबलाइट’ थी जिसमें सलमान खान ने लीड रोल प्ले किया था।

क्यों फिल्मों में नजर नहीं आते हैं सोहेल खान?

सोहेल खान अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं जिसका नाम सोहेल खान प्रोडक्शन्स है। सोहेल खान के इस प्रोडक्शन हाउस से दर्शकों को अभी तक ‘राधे’, ‘रेडी’, ‘जय हो’ और ‘पार्टनर’ जैसी कई कमाल की फिल्में मिल चुकी हैं। सोहेल खान ने पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने खुद को एक्टिंग से दूर कर लिया क्योंकि उन्हें ढंग के रोल ऑफर नहीं किए जा रहे थे। सोहेल खान ने बताया, “एक कलाकार के तौर पर मुझे अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे, और मैं बस एक्टिंग करने के लिए एक्टिंग नहीं करना चाहता हूं।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN