Source :- LIVE HINDUSTAN
iQOO Neo 10 Pro+ का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। फोन में कंपनी 7000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है।

आइकू मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- iQOO Neo 10 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन चीन में 20 मई 2025 को लॉन्च होगा। आइकू का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने X अकाउंट पर इस अपकमिंग फोन के पोस्टर और टीजर को शेयर किया है। साथ ही टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी है। लीक के अनुसार फोन 7000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा जैसे कई जबर्दस्त फीचर्स के साथ आ सकता है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का 2K OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और Q1 डिस्प्ले चिप के साथ आ सकता है। फोन को कंपनी LPDDR5x रैम और UFS 4.0 के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंरनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है।
फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। आइकू के इस नए फोन में आपको 7000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। कनेक्टविटी के लिए कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.4 केसाथ वाई-फाई 7, 6, 5 दे सकती है। दमदार साउंड के लिए फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जा रहा है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN