Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
PBKS vs DC

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला रद्द कर दिया गया था। यह मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था। मैच के रद्द होने के बाद धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए बीसीसीआई स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रही है। इसी ट्रेन से सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट टीम को भी निकाला जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती शहरों पर हमला किया है। इसके बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द कर दिया गया। सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और मैदान में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया गया है। वहीं अब वहां मौजूद खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टर को बाहर निकालने के लिए बीसीसीआई अलग इंतजाम कर रही है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान 

इन सभी मुद्दों पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि हम धर्मशाला के करीब से एक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। इस ट्रेन के जरिए खिलाड़ियों समेत सभी लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द कर दिया गया है। स्टेडियम को भी पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। राजीव शुक्ला ने आगे बताया कि फिलहाल खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहाकि मैच इसलिए आगे नहीं बढ़ाया गया क्योंकि हालात ऐसे नहीं थे। ऐसे में मैच खेलना सुरक्षित नहीं रह जाता है।

PBKS vs DC मैच का हाल

बता दें कि दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला बारिश के कारण 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ था। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई थी।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV