Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/12/1200x900/prateik_babbar_1746587752716_1747041757925.jpg। स्मिता के निधन के बाद उनके बेटे प्रतीक का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया। लेकिन बॉलीवुड का एक फेमस कपल प्रतीक को गोद लेने लिए तैयार था। इस बात खुलासा अब खुद प्रतीक ने सालों बात किया है।

प्रतीक बब्बर बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और एक्टर राज बब्बर के बेटे हैं। राज बब्बर ने जब स्मिता के साथ अपना अफेयर शुरू किया था, तब वे पहले से ही नादिरा से शादीशुदा थे। हालांकि, उन्होंने स्मिता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी नादिरा को छोड़ दिया था। स्मिता पाटिल का निधन 1986 में प्रतीक को जन्म देते समय हो गया था। स्मिता के निधन के बाद उनके बेटे प्रतीक का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया। लेकिन बॉलीवुड का एक फेमस कपल प्रतीक को गोद लेने लिए तैयार था। इस बात खुलासा अब खुद प्रतीक ने सालों बात किया है।
कौन है वो कपल?
एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल ही में जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रतीक ने पर्सनल लाइफ को लेकर को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए। प्रतीक ने बताया, ‘मुझे हाल ही में पता चला कि शबाना आजमी जी और जावेद अख्तर साहब मेरी मां के निधन के बाद मुझे गोद लेना चाहते थे। यह थोड़ा जटिल था। मैं फरहान अख्तर का सौतेला भाई हो सकता था। मैं अपने बारे में हर दिन नई-नई बातें पता चलती रहती हैं। मैं और क्या ही बताऊं। यह बहुत ही अभिभूत करने वाली बात है। ये होता तो मैं पता नहीं कैसी जिंदगी जी रहा होता।’
बचपन में मेरे लिए कस्टडी की लड़ाई हुई थी
प्रतीक ने आगे बताया, ‘मुझे बचपन के बारे में बहुत चीजें पता चलती हैं। मेरे लिए कस्टडी की लड़ाई हुई थी। मैं बहुत छोटा था, बस रोता रहता था, मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। लोग मुझे गोद लेना चाहते थे।’
बिग बी भी चाहते थे प्रतीक की कस्टडी
एक्टर ने कहा, ‘मैं अपनी मां को इंडस्ट्री और उनके दोस्तों की तरफ से मिलने वाले प्यार के लिए आभारी हूं। शबाना जी और जावेद साहब निश्चित रूप से उनमें से एक थे।’ प्रतीक ने भी बताया कि अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, दिवंगत महान श्याम बेनेगल, सभी मेरी मां के बहुत करीब थे। वह एक अलग युग था। मुझे हाल ही में अपने बारे में पता चला, मेरा जन्म मिर्च मसाला (1987) के सेट पर हुआ था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN