Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/10/1200x900/MixCollage-10-Jan-2025-11-54-PM-180_1736533422194_1736533432094.jpgआमिर खान काफी सालों से स्मोकिंग करते हैं। लेकिन अपनी इस बुरी आदत को अब उन्होंने छोड़ दिया है और इसके पीछे एक खास वजह भी है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान को सपोर्ट करने के लिए उनकी फिल्म लवयापा के ट्रेलर इवेंट में पहुंचे। इस दौरान आमिर ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की। आमिर ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी लंबे साल से चली आ रही बुरी आदत जैसे स्मोकिंग करना और तंबाकू खाना छोड़ दिया है। उन्होंने इसके पीछे की एक खास वजह भी सभी को बताई है।
स्मोकिंग, तंबाकू करते थे एंजॉय
आमिर ने कहा, ‘स्मोकिंग करना मुझे काफी पसंद था। मैं इसे काफी एंजॉय करता था। कितने सालों से मैं सिग्रेट पीता था फिर पाइप पीता हूं। तंबाकू मैं बहुत एंजॉय करता था जो कि स्वास्थ के लिए सही नहीं है और किसी को भी यह नहीं करना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैंने ये बुरी आदत छोड़ दी है। ये अच्छी आदत नहीं थी और इसकी जो वजह है वो काफी खास है।’
क्यों लिया छोड़ने का फैसला
आमिर ने कहा कि ये फैसला उनके लिए टर्निंग प्वाइंट रहा है क्योंकि यह उन्होंने अपने हेटे जुनैद के लिए। उन्होंने कहा, मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांग ली , ये चले नहीं चले मैं अपनी तरफ से छोड़ रहा हूं एक पिता होने के नाते।
आमिर ने इस दौरान फैंस को लव टिप्स भी दी और कहा कि कैसे आप ग्रीन फ्लैग बन सकते हैं एक रिलेशन में। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह खुद रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं चाहे तो कोई भी उनकी दोनों एक्स वाइफ से पूछ सकता है।
जुनैद-खुशी की फिल्म
खैर फिल्म लवयापा की बात करें तो इसमें जुनैद के साथ खुशी कपूर लीड रोल में है और इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बनाई थी। हालांकि फिल्म चली नहीं थी और बॉक्स ऑफिस पर फेस हुई थी। आमिर तो तबसे कोई फिल्म लेकर नहीं आए, लेकिन फिल्ममेकर अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ गए हैं और फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।
बता दें कि यह खुशी और जुनैद की पहली थिएटर फिल्म है। इससे पहले दोनों की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं। लवयापा थिएटर में 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN