Source :- LIVE HINDUSTAN
बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए आप कुछ आसान टिप्स आजमा सकते हैं। अगर आपके फोन में स्लो इंटरनेट स्पीड मिलती है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
फोन पर स्लो इंटरनेट चलने की दिक्कत अक्सर कई लोगों को आती है। जब हम किसी जरूरी काम के बीच में होते हैं या वीडियो कॉल कर रहे होते हैं, तब इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाए तो बहुत झुंझलाहट होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे नेटवर्क की खराब स्थिति, फोन की सेटिंग्स में गड़बड़ी, पुराना सॉफ्टवेयर, या फिर डाटा लिमिट खत्म हो जाना। कभी-कभी तो मोबाइल में ज्यादा ऐप्स का बैकग्राउंड में चलना भी इंटरनेट स्पीड को प्रभावित करता है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम इस समस्या को ठीक से पहचानें और उसे फिक्स करें।
अपने फोन को रीस्टार्ट करें
सबसे पहले तो आपको अपने फोन को रीस्टार्ट करना चाहिए। यह एक बेहद सरल लेकिन प्रभावी तरीका है। कई बार डिवाइस में अस्थायी गड़बड़ी या नेटवर्क के साथ कनेक्शन में दिक्कत आ जाती है, जिसे केवल एक रीस्टार्ट से ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा, आपको यह भी देखना चाहिए कि आप जिस जगह पर हैं, वहां नेटवर्क कवरेज कैसा है।
मोबाइल डाटा सेटिंग्स बदलें
इसके बाद, मोबाइल डाटा की सेटिंग्स की जांच करना भी जरूरी है। कई बार फोन में नेटवर्क मोड 3G या 2G पर अटका रहता है जबकि आजकल 4G या 5G नेटवर्क उपलब्ध है। अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क मोड को ‘ऑटोमेटिक’ या ‘LTE/4G/5G’ पर सेट कर दें, ताकि फोन उपलब्ध सबसे तेज नेटवर्क से जुड़ सके।
कैशे डाटा क्लियर करना जरूरी
अगर इसके बावजूद भी समस्या बनी रहती है तो फोन के कैशे डाटा को क्लियर करना एक अच्छा उपाय है। ऐप्स और ब्राउजर्स के इस्तेमाल से फोन में एक्स्ट्रा डाटा इकट्ठा हो जाता है, जो कभी-कभी फोन के परफॉर्मेंस के साथ-साथ इंटरनेट स्पीड को भी धीमा कर सकता है। सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज ऑप्शन से कैशे क्लियर करें।
नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर की परेशानी
कभी-कभी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर की तरफ से भी दिक्कत हो सकती है। अगर आपके क्षेत्र में नेटवर्क अपग्रेड या मेंटेनेंस का काम चल रहा हो तो इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हो सकती है। इस स्थिति में ग्राहक सेवा से संपर्क करना बेहतर रहेगा। वे आपको स्थिति के बारे में सही जानकारी देंगे या कोई वैकल्पिक हल सुझा सकते हैं।
नेटवर्क सेटिंग्स कर सकते हैं रीसेट
अगर आप ये सभी उपाय आजमाकर भी संतुष्ट नहीं हैं, तो एक बार फोन में नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट किया जा सकता है। इससे मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी सारी पुरानी सेटिंग्स हट जाएंगी और फोन नई सेटिंग्स के साथ नेटवर्क से दोबारा जुड़ जाएगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN