Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/20/1200x900/kangana_ranaut_1737366612562_1737366612872.jpg

कंगना रनौत का बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ पंगा है। इनमें एक नाम स्वरा भास्कर का भी है। स्वरा और कंगना ने तनु वेड्स मनु फिल्म में साथ काम किया है। साथ में काम करते वक्त दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। हालांकि कंगना का कहना है कि विचार तब भी नहीं मिलते थे। ट्विटर पर दोनों के बीच की बार तू-तू-मैं-मैं हो चुकी है। अब कंगना से एक पॉडकास्ट के दौरान पूछा गया कि क्या वह स्वरा भास्कर के साथ फिल्म करना चाहेंगी। इस पर उन्होंने हां में जवाब दिया।

नहीं पास करती जजमेंट

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो चुकी है। इसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ भी हो रही है। मूवी के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने शुभंकर मिश्रा से कई मुद्दों पर बात की थी। इसमें स्वरा भास्कर का जिक्र भी आया। कंगना से पूछा गया कि क्या वह ऐसे लोगों के साथ काम कर सकती हैं जिनसे विचारधारा न मिलती हो? इस पर कंगना बोलीं, ‘क्यों नहीं। यह कैसा सवाल है? मैंने कई ऐसे एक्टर्स के साथ काम किया जो अलग आइडियोलॉजी के थे। अगर मुझे कोई इंसान पसंद नहीं तो भी उसके साथ काम कर सकती हूं क्योंकि किसी के कैरेक्टर पर मेरा जोर नहीं। मैं उन पर जजमेंट पास नहीं कर सकती।’

इंटरव्यू से नहीं बनाती परसेप्शन

जब स्वरा का नाम लिया गया तो कंगना बोलीं, ‘बेशक हम साथ काम कर सकते हैं। पहले भी तो उनकी आइडियोलॉजी अलग थी। वो हमेशा कम्युनिजम और सोशिलजम को लेकर…उसके आइडियाज सेट पे भी चलते थे। मैं किसी एक्टर या इंसान के बारे में उसके इंटरव्यूज के आधार पर परसेप्शन नहीं बनाती। यह प्रिविलेज वामपंथियों के साथ है, हमारे साथ नहीं।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN