Source :- LIVE HINDUSTAN
स्वीडन में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक लोग वसंत उत्सव के लिए खरीददारी करने के लिए जुटे थे।

Mass Shooting Incident in Sweden: भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद यूरोपीय देश स्वीडन से भी एक ऐसी ही भयावह घटना सामने आई है। यहां एक उत्सव की तैयारियों में जुटी भीड़ पर हुई फायरिंग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार, 29 अप्रैल को स्वीडन में एक हेयर सैलून में मास शूटिंग की घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया है घटना स्वीडन के उप्साला में शहर के केंद्र में स्थित वक्सला स्क्वायर के पास हुई।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी उस समय हुई जब लोग वालपुरगीस स्प्रिंग फेस्टिवल की पूर्व संध्या के दौरान खरीददारी करने जुटे थे। यह देश में मनाए जाने वाला एक खास दिन है और इस दिन सड़कों पर बड़ी भीड़ उमड़ती है। स्वीडिश शहर की पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी जैसी आवाजें आने के बाद कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने शहर के एक बड़े हिस्से की घेराबंदी कर दी है।
इससे पहले इस साल फरवरी में स्वीडन में मास शूटिंग का अब तक की सबसे घातक हमला हुआ था। यहां 35 वर्षीय एक शख्स ने ओरेब्रो शहर में एक एजुकेशन सेंटर पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें कई छात्र और शिक्षक शामिल थे। इसके बाद देश की दक्षिणपंथी सरकार ने बंदूक नियंत्रण कानूनों को सख्त करने की योजना की घोषणा की थी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN