Source :- KHABAR INDIATV
इंडियाज गॉट टैलेंट में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे गोविंदा।
गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं। एक समय था जब बॉक्स ऑफिस पर उनका राज हुआ करता था। उनकी फिल्मों के आगे बड़े-बड़े एक्टर्स की फिल्में नहीं टिकती थीं। गोविंदा ने बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से ही नहीं, अपने जबरदस्त डांस से भी तारीफें बटोरीं। आज भी लोग उनका डांस देखकर उनके दीवाने हो जाते हैं। डांस के मामले में गोविंदा का अपना अलग ही स्टाइल रहा है, जिसे आज भी लोग कॉपी करने की कोशिश करते हैं। इस बीच गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रियेलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ शिल्पा शेट्टी और करिश्मा कपूर भी नजर आ रही हैं और ये तीनों स्टार एक ग्रुप की परफॉर्मेंस देखकर हैरान लग रहे हैं।
हनुमान चालीसा पर जबरदस्त कोरियोग्राफी
इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच का ये वीडियो थोड़ा पुराना है और इस वायरल क्लिप में एक डांस ग्रुप को हनुमान चालीसा पर डांस करते देखा जा सकता है। डांस ग्रुप की कोरियोग्राफी इतना जबरदस्त होती है कि हर एक पल एक नया सरप्राइज देखने को मिलता है। जज की कुर्सी पर गोविंदा, शिल्पा शेट्टी और करिश्मा कपूर हैं, जो इस ग्रुप का दमदार डांस देखकर बेहद प्रभावित लगते हैं। डांस ग्रुप जिस सिंक्रिनाइज्ड तरीके से स्टंट के साथ डांस प्रस्तुत करता है, वह इन तीनों कलाकारों को हैरान कर देता है।
परफॉर्मेंस देख हैरान हुए गोविंदा, शिल्पा और करिश्मा
इस वीडियो में जितनी चर्चा इस परफॉर्मेंस की हो रही है, उतनी ही गोविंदा, शिल्पा और करिश्मा के रिएक्शन की भी हो रही है। जैसे ही ग्रुप परफॉर्म करना शुरू करता है शिल्पा भगवान को याद करने लगती हैं। गोविंदा भी कुछ ऐसा ही करते हैं। इसके बाद की परफॉर्मेंस देखते हुए जहां पल-पल हैरान होती दिखती हैं, वहीं गोविंदा भी इंप्रेस लगते हैं। ये दमदार परफॉर्मेंस देखते-देखते शिल्पा की आंखें नम हो जाती हैं, गोविंदा खुशी से अपनी कुर्सी से उठ खड़े होते हैं और करिश्मा टकटकी लगाए बस परफॉर्मेंस देखती रहती हैं। वीडियो में रैपर बादशाह भी नजर आते हैं, जो इस परफॉर्मेंस से बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट
सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘वाह, क्या कहूं… निशब्द हूं, सभी कलाकारों को सलाम।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बहुत ही शानदार, बहुत प्यारा।’ वहीं कई ने ‘जय श्रीराम’ लिखते हुए इस परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर की।
गोविंदा, करिश्मा और शिल्पा के प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा बीते कई सालों से पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार गोविंदा 2019 में ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं करिश्मा कपूर, सारा अली खान, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया और टिस्का चोपड़ा के साथ ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थीं और शिल्पा शेट्टी ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखाई दी थीं।
SOURCE : KHABAR INDIATV