Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 21, 2025, 22:02 IST

‘काला चश्मा’ की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर सहित कई लोगों को कैटरीना कैफ ने 5 घंटे तक इंतजार करवाया था और बाद में स्क्रिन पर मैजिक क्रिएट किया.

नई दिल्लीः कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​का गाना ‘काला चश्मा’ आज भी शादियों में बजाया जाने वाला पसंदीदा गाना है और पिछले कुछ सालों में यह काफी आइकॉनिक डांस नंबर रहा है. ये सॉन्ग खासकर हल्दी सेरेमनी में खूब सुनने को मिलता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में इस गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने इसकी शूटिंग के कुछ किस्से बताए. उन्होंने बताया कि कैसे कैटरीना के एक फैसले ने उनके लिए गाने में मैजिक की तरह काम किया, भले ही उन्हें सेट पर पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह सच में मजेदार है कि आप ‘काला चश्मा’ के बारे में पूछते हैं क्योंकि कैटरीना ने गाने में लहंगा पहना हुआ था और हमने जो मूव्स डिजाइन किए थे उनमें काफी फुटवर्क था. पहले दिन उन्होंने लहंगा पहना था, लेकिन दूसरे दिन हमें 5 घंटे इंतजार करना पड़ा क्योंकि उन्होंने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई यह कस्टम साड़ी पहनी हुई थी.’

आगे यह बताते हुए उन्होंने कहा कि उस ड्रेस ने उनकी कोरियोग्राफी और गाना दोनों में कैसे मदद की. मार्टिस कहते हैं, ‘वो ड्रेस में काफी शाइन कर रही थीं, क्योंकि आप पैरों के मूवमेंट और साड़ी के इंडियन एलिमेंट्स का इफेक्ट्स भी देख सकते थे. यह उनकी क्रिएटीविटी थी, जिसने गाने में मूवमेंट दिखाया. ऐसे में उन सभी चीजों को एक साथ स्क्रिन पर देखते हैं, तो यह इंतजार भी बुरा नहीं करता है और मैजिक जैसा फील होता है. बाद में आपने स्क्रिन पर कैटरीना को सिद्धार्थ के साथ डांस में मैजिक करते देखा ही है.’ आपको बता दें कि यह गाना ‘बार बार देखो’ का था और इस फिल्म का निर्देशन नित्या मेहरा ने किया था. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘हमने 5 घंटे इंतजार किया..’ कैटरीना को इशारों पर नचाने वाले कोरियोग्राफर बोला

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18