Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 10:18 IST
मौसमी चटर्जी ने हिंदी सिनेमा में ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘अनुराग’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. अपने करियर में वह हर तरह के रोल में जान फूंक दिया करती थीं. ऋषि कपूर तो उनके काफी अच्छे दोस्त थे. एक्ट्रेस…और पढ़ें
नई दिल्ली. 70 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं एक्ट्रेसेस में से एक मौसमी चटर्जी ने अपने चार दशक से भी लंबे करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. मौसमी चटर्जी ने हिंदी के अलावा बंगाली फिल्मों में भी खूब काम किया और नाम कमाया. लेकिन अपने मुंहफट अंदाज के लिए भी वह खास तौर पर जानी जाती हैं.

मौसमी को खासतौर पर आज भी ‘बालिका वधू’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘अनाड़ी’, ‘अनुराग’, ‘कच्चे धागे’, ‘बेनाम’, ‘हमशक्ल’ और ‘मंजिल’ जैसी कई फिल्मों के लिए लोग याद करते हैं. उनकी हर फिल्म पर्दे पर धमाल मचा दिया करती थी.

जिस दौर में एक्ट्रेस का शादी के बाद करियर खत्म माना जाता था. उस दौर में मौसमी पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो शादी के बाद लीड रोल में नजर आई थीं. हंसने खेलने-कूदने की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी. महज पांचवी क्लास में तो उनका रिश्ता ही पक्का हो गया था.

70-80 के दौर में मौसमी एक्टिंग के साथ अपने तेज स्वभाव के लिए भी जानी जाती थी. अपने करियर में उन्होंने विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, शशि कपूर , अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर समेत हर कलाकार के साथ काम किया था.

खासतौर पर ऋषि कपूर के साथ तो उनकी काफी अच्छी दोस्ती रही. ऋषि कपूर और मौसमी ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड भी शेयर करते थे. एक बार ऋषि कपूर ने उन्हें कहा था कि उन्हें और उन्हें कभी अवॉर्ड नहीं मिलेंगे.

लेहरन को दिए अपने एक इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने खुलासा किया था कि ऋषि कपूर, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी, एक बार उन्होंने एक्ट्रेस से कहा था कि हम दोनों को कभी अवॉर्ड नहीं मिलेंगे. क्योंकि कुछ लोगों के लिए हम बहुत मुंहफट लोग हैं.

मौसमी ने ये भी खुलासा किया था कि उस वक्त ऋषि कपूर उन्होंने मोटी कहते थे, (क्योंकि मैं शूटिंग के समय वह प्रेंग्नेंट थी).मौसमी चटर्जी ने अपने दोस्त ऋषि कपूर के साथ ‘विजय’, ‘दो प्रेमी’ और ‘आन और शान’ जैसी फिल्मों में काम किया था. अमिताभ के साथ ‘पीकू’, ‘रोटी कपड़ा और कमान’, ‘मंजिल’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.

मौसमी चटर्जी ने न सिर्फ ऋषि के साथ बल्कि शशि कपूर के साथ भी काम किया है, वह उन्हें ‘अंकल’ कहकर बुलाती थीं क्योंकि वे पहले से एक-दूसरे को जानते थे, क्योंकि मौसमी के ससुर हेमंत कुमार, दिवंगत संगीत निर्देशक और गायक थे. इन नाते वह उन्हें अंकल कहकर बुलाती थीं.
SOURCE : NEWS18