Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
एलनाज नोरौजी।

सेक्रेड गेम्स, जुग जुग जियो और तेहरान जैसी सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एलनाज इन दिनों अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एलनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद भावनात्मक चैट स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। एक्ट्रेस का पोस्ट देखने के बाद यूजर्स के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया है? आज सुबह पोस्ट की गई इस तस्वीर में एक बातचीत दिखाई दे रही है, जिसके बारे में कई प्रशंसकों का मानना ​​है कि यह ब्रेकअप की ओर इशारा करती है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस का ये पोस्ट रूमर्ड बॉयफ्रेंड और हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर से जुड़ा है।

एलनाज ने शेयर की ब्रेकअप चैट

स्क्रीनशॉट में एल्नाज़ और व्यक्ति के बीच इंटेंस और इमोशनल बातचीत देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपने चैट पार्टनर का नाम छुपाया है, लेकिन नाम के बगल में एक रेड हार्ट इमोजी देखा जा सकता है। एलनाज द्वारा शेयर की गई चैट ब्रेकअप से जुड़ी है, जिसमें एलनाज की तरफ से लिखा है, “लेकिन हमने इसे कामयाब बनाने के लिए बहुत कोशिश की है।” दूसरा व्यक्ति जवाब देता है- “मुझे पता है, लेकिन ऐसा लगता है कि हम सर्कल में घूम रहे हैं। हम दोनों खुश रहने के हकदार हैं, और यह हममें से किसी को भी खुश नहीं कर रहा है बेब।”

एलनाज का भावुक मैसेज

बातचीत में आगे एलनाज सवाल करती हैं- ‘तो सब कुछ होने के बाद… तुम बस हार मान रहे हो?” प्रतिक्रिया में शख्स ने लिखा- “मैं हार नहीं मान रहा हूं, मैं बस ईमानदारी से कह रहा हूं कि हम एक-दूसरे को चोट पहुंचाते रहते हैं, और मैं अब ऐसा नहीं कर सकता।” वह जवाब देती हैं- “मुझे लगा कि प्यार मुश्किल समय से लड़ने के बारे में है, ना कि मुश्किल होने पर दूर चले जाना..” जिस पर दूसरा व्यक्ति कहता है, “प्यार को इतना थकाऊ नहीं होना चाहिए, क्या आपको नहीं लगता?” एलनाज आखिरी में लिखती हैं- “शायद तुम सही हो। शायद यह सिर्फ मैं और मेरा बेवकूफ दिल है…’

Elnaaz Norouzi

Image Source : INSTAGRAM

जेरार्ड बटलर संग जुड़ रहा था एलनाज नोरौजी का नाम।

कौन है चैट वाला शख्स?

हालांकि इस बातचीत में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि एलनाज किस व्यक्ति को मैसेज कर रही थीं, लेकिन फैंस इसे जेरार्ड बटलर से जोड़ रहे हैं, जिनके साथ एक्ट्रेस का पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही अफवाहें हैं कि एलनाज अपने ‘कंधार’ को-स्टार को डेट कर रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स ने ये अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया कि दोनों इन दिनों साथ में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

पोस्ट देख यूजर हैरान

इससे पहले, एलनाज ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उन्हें बटलर पर क्रश था और शुरुआत में वह उनसे डरती थीं। उन्होंने उनके डाउन-टू-अर्थ व्यक्तित्व की भी तारीफ की। उन्होंने कहा था, “वह दिल से बहुत प्यारे हैं ।” हालांकि, दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की कि दोनों कभी डेटिंग कर रहे थे। ऐसे में, इस भावनात्मक पोस्ट ने इंटरनेट पर लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर पूरा मामला क्या है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘इसे ब्रेकअप नहीं, यूज करना कहते हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘हमेशा लड़कियों को ही दुख पहुंचता है।’ वहीं कई एक्ट्रेस से शख्स का नाम पूछ रहे हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV