Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 06, 2025, 20:33 IST

आमिर खान ने हाल ही में एक बातचीत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया बयां की है. उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में जो कुछ भी हुआ वो बहुत गलत हुआ. मासूम लोगों को मारा गया जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता….और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • 15 दिन बाद आमिर खान ने पहलगाम पर दी प्रतिक्रिया
  • सितारे जमीन पर का इंतजार कर रहे हैं आमिर खान
  • तारे जमीन पर है सीक्वल है सितारे जमीन पर

नई दिल्लीः आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में बिजी हैं जिसका वे जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. फिल्म 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमी पर’ की स्प्रीचुएल सीक्वल है जिसका बीते दिन ही पोस्टर रिलीज हुआ था. हाल ही में अभिनेता ने एक बातचीत में पहलगाम पर अपनी प्रतिक्रिया बयां की है.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शाहरुख खान, सलमान खान, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय कुमार सहित दर्जनों सेलिब्रिटीज अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. और अब 15 दिन बाद आखिरदार आमिर खान ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. आमिर खान हाल ही में एबीपी नेटवर्क इंडिया के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए और इस दौरान एक्टर ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इसी बीच उनसे पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया गया. तब ABP के हवाले से जवाब में आमिर खान ने कहा कि ‘हमें यकीन है कि वहां जो कुछ भी हुआ उसे पीएम मोदी जी पर छोड़ देना चाहिए. वो जरूर कुछ करेंगे ही. उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय मिलना ही चाहिए.’

पहलगाम हमले पर जब एंकर ने आमिर खान से पूछा कि ‘आपको क्या लगता है क्या हमें पाकिस्तान से इसका बदला लेना चाहिए? इसके जवाब में आमिर खान ने कहा, ‘पहलगाम में जो कुछ भी हुआ वो बहुत गलत हुआ. मासूम लोगों को मारा गया जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने आगे पाकिस्तान पर एक्शन लेने की बात पर कहा कि ‘हमें मोदी सरकार पर भरोसा करना चाहिए. वो जरूर कुछ करेंगे और ये बहुत सेंसिटिव मुद्दा है इसलिए इस पर मैं क्या बोलूं…मुझे लगता है इसे सरकार पर छोड़ देना चाहिए और वो जरूर उन लोगों को न्याय दिलाएंगे जिन्हें इस आतंकवादी घटना का दर्द झेला है.’

बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो इसी बीच आमिर अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का इंतजार कर रहे हैं. बीते दिन ही उन्होंने फिल्म के 10 नए चेहरों वाले पहले पोस्टर को जारी कर फैंस के बीच दिलचस्पी जगाई है. फिल्म का ट्रेलर 8 मई 2025 को रिलीज किया जाना है और दर्शक उस पल का काफी इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को 374 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, अब देखना ये होगा कि लाल सिंह चड्ढा की भरपाई आमिर इससे कर पाते हैं या नहीं. वहीं तारे जमीन पर को सिर्फ 12 करोड़ में बनाया गया था, जिसने 98 करोड़ का कलेक्शन किया था.

homeentertainment

‘हमें यकीन है कि वहां जो कुछ भी हुआ…’ पहलगाम आतंकी हमले पर बोले आमिर खान

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18