Source :- NEWS18
Last Updated:May 19, 2025, 12:42 IST
Casting Couch In Bollywood: साल 1990 में रिलीज हुई ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि हर जगह कास्टिंग काउच है. इसे …और पढ़ें
अनु अग्रवाल ने राहुल रॉय के साथ आशिकी फिल्म से बॉलीवुड में किया था डेब्यू.
हाइलाइट्स
- अनु अग्रवाल ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की.
- अनु अग्रवाल का कहना है कि हर जगह कास्टिंग काउच है.
- आशिकी फिल्म से अनु अग्रवाल ने किया बॉलीवुड डेब्यू.
नई दिल्ली. अनु अग्रवाल ने साल 1990 में ‘आशिकी’ फिल्म से डेब्यू किया था. वह पहली फिल्म से ही रातोंरात स्टार बन गई थीं. इस मूवी में उनकी जोड़ी राहुल रॉय के साथ नजर आई थी. हाल ही में अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर खुलकर बात की. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहस का एक मुद्दा बना हुआ है. कई हीरोइनों ने स्वीकार किया कि वे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि महेश भट्ट समेत उनका सभी डायरेक्टर्स के साथ प्रोफेशनल रिश्ता रहा है. साथ ही यह भी खुलासा किया कि उन्हें कभी भी कास्टिंग काउच जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा.
कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं अनु अग्रवाल
अनु अग्रवाल ने कहा, ‘कहां नहीं है कास्टिंग काउच? बैंक्स में कास्टिंग काउच नहीं है. क्या बात कर रहे हो आप? हम क्यों दिखावा कर रहे हैं? क्या कॉर्पोरेट हाउसेस में कास्टिंग काउच नहीं है. हर जगह कास्टिंग काउच है. जब से जीवन शुरू हुआ है, तब से पुरुष और महिला हैं. ये दो एनर्जी हैं पुरुष और महिला, उनका मिलन कुछ ऐसा है, जिसे हर कोई चाहता है. यही धरती का पूरा इतिहास है.’
कास्टिंग काउच को लेकर हंगामा क्यों
उन्होंने आगे पूछा, ‘ये बुरा है, इसमें क्या बुरा है? अगर आपने इसे नहीं बनाया, तो क्या ये बुरा है. जब आप अपनी क्षमता का उपयोग नहीं करते, तो वो बुरा है. कास्टिंग काउच को लेकर इतना बड़ा हंगामा क्यों हो रहा है?’ अनु ने ‘आशिकी 2’ पर भी बात की, जिसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने लीड किरदारों मे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने फिल्म देखी है और कहा, ‘अच्छी है, अच्छी है, मतलब आप जानते हैं कि मैं इसे जज नहीं करना चाहती थी.’
साल 1990 में रिलीज हुई थी ‘आशिकी’
बताते चलें कि साल 1990 में रिलीज हुई ‘आशिकी’ एक बड़ी हिट साबित हुई. इसे बॉलीवुड की सबसे यादगार रोमांटिक म्यूजिकल फिल्मों में से एक माना जाता है. महेश भट्ट ने फिल्म का डायरेक्शन किया था. टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था. इसकी कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. इसके सभी गाने सुपरहिट थे, जिन्हें नदीम-श्रवण की जोड़ी ने म्यूजिक दिया था. ‘धीरे धीरे से’ और ‘नजर के सामने’ जैसे गाने क्लासिक बन गए और आज भी लोग इन्हें सुनना पसंद करते हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18