Source :- NEWS18
Last Updated:May 04, 2025, 18:35 IST
सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का ताज जीता. सुष्मिता ने कहा कि उनके बीच कोई दुश्मनी या होड़ नहीं थी, दोनों ने अपने-अपने काम पर फोकस किया.
हाइलाइट्स
- सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय संग प्रतिद्वंद्विता को खारिज किया.
- सुष्मिता और ऐश्वर्या ने अपने-अपने काम पर फोकस किया.
- दोनों ने 1994 में मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का ताज जीता.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय ने मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड बनने के बाद फेमस हुईं. इतना बड़ा ताज दोनों ने अपने सिर सजाया तो साल 1994 में दोनों को अक्सर एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया जाता. कहते थे कि दोनों के बीच काफी टक्कर रहती थी. एक बार तो सुष्मिता सेन ने इसी कॉम्पीटिशन और टकराव पर बात की थी. उन्होंने साफ कहा था कि न तो वह दुश्मन हैं न ही दोस्त हैं.
वाइल्ड फिल्म्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कभी भी इतना समय नहीं था कि मैं किसी की प्रतिद्वंदी बनूं, दोस्त बनूं या फिर दुश्मन. हम ऐसे लोग थे जिन्हें काम से मतलब था. दूर से एक दूसरे को जानते थे और काम पर फोकस कर रहे थे.’
नहीं थे अच्छे दोस्त
सुष्मिता सेन ने कहा था कि वह अपने अपने तरीकों से अपनी अपनी फील्ड में बेस्ट बनना चाहते थे. वह अच्छे दोस्त नहीं थे जो एक दूसरे को कहते पहले तुम पहले तुम…वह आगे बढ़ीं तो मिस यूनिवर्स जीती…ऐश्वर्या आगे बढ़ीं तो मिस वर्ल्ड जीती. हम दोनों ही किसी से पीछे नहीं न ही कम. दोनों ने बस अपना अपना काम किया और अच्छे से किया.
क्या दोनों में थी होड़?
इसी इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय से किसी भी तरह की होड़ व द्वेष को खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘लोगों को एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि हमारे बीच कोई भी दुश्मनी या कॉम्पीटिशन नहीं है. हमारे पास अपने अपने काम है. आप भी तभी तुलना करते हैं जब दोनों इतना परफेक्ट हों. हम दोनों ने एक ही नया करियर शुरू किया. हमें खूब मेहनत करनी है. प्रतिद्वंद्विता नहीं है. इन सब बातों के बाद तो यही लगता है कि हम दोनों एक दिन इन बातों पर जरूर हंसेंगे.’
ऐश्वर्या vs सुष्मिता
ऐश्वर्या और सुष्मिता ने अपने अपने तरीके से अपनी पहचान बनाई. जहां ऐश्वर्या ने हम दिल दे चुके सनम, मोहब्बतें, ताल, धूम 2 से लेकर देवदास जैसी फिल्मों से स्टारडम हासिल किया तो सुष्मिता ने बीवी नंबर 1, मैं हूं न से लेकर नो प्रॉबल्म जैसी फिल्में कीं. वह आर्या वेब सीरीज में दिखी थीं जिसे खूब प्यार मिला था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18