Source :- NEWS18
नई दिल्ली. कई बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुके अर्जुन बाजवा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह और मशहूर अभिनेता मुकुल देव एक साथ एक खास स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. दोनों कलाकारों को इंडस्ट्री में काफी अनुभव है और दोनों ने अपने-अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. ऐसे में जब ये दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं, तो उम्मीद की जा सकती है कि कुछ नया और दमदार देखने को मिलने वाला था.
जाने माने अभिनेता अर्जन बाजवा अपने दिवंगत मित्र मुकुल देव को याद करते हुए बताते हैं कि दोनों एक नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. बाजवा ने उनकी दोस्ती की भावनात्मक यादें साझा की है.
पति के साथ डेट नाइट पर गई भाग्यश्री, साथ में देखी टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’
वो मेरे लिए एक स्क्रिप्ट…
अभिनेता अर्जन बाजवा अभी भी अभिनेता-लेखक मुकुल देव की अचानक मौत से उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. शनिवार सुबह खबर मिलने के कुछ घंटों बाद, 45 वर्षीय अर्जन ने बताया कि दोनों ने सिर्फ स्क्रीन स्पेस ही नहीं, बल्कि विश्वास, क्रिएटिविटी और दोनों ने बीच एक अलग ही बॉन्ड था. उन्होंने कहा, ‘जो मैं महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, अर्जन ने धीरे से कहा. मुकुल और मैं सिर्फ ‘सन ऑफ सरदार’ में ही साथ नहीं थे. हम एक-दूसरे को उससे पहले से जानते थे और लंबे समय तक जुड़े रहे. वास्तव में, हम हाल ही में एक प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रहे थे जिसे वह खास तौर पर मेरे लिए लिख रहे थे.उन्होंने एक स्क्रिप्ट भी तैयार की थी.’
वो मेरे बड़े भाई जैसे थे…
दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11′ भी शामिल है, लेकिन कैमरे के पीछे उनकी दोस्ती गहरी थी. हम लगातार एक दूसरे को मैसेज किया करते थे. वीडियो कॉल पर बात करते थे. मेरे पास उनके 100 मिनट से ज्यादा के वॉयस नोट्स हैं, वह अपने विचार, आइडियाज मुझसे शेयर करते थे या बस बड़े भाई की तरह मार्गदर्शन करते थे. वह हमेशा समय निकालते थे.’
अर्जन अफसोस जताते हैं कि उन्होंने एक साथ ज्यादा फोटोज नहीं खींचीं. जब आप किसी के साथ वास्तव में करीब होते हैं, तो आप इसे कैप्चर करने के बारे में नहीं सोचते. इवेंट्स में आप फोटोज क्लिक करते हैं, लेकिन असल जिंदगी में जब आप अक्सर बात करते हैं, रूटीन से मिलते हैं, तो आप बस उस पल को जीते हैं.’
बता दें अर्जन बाजवा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लीड रोल में भले ही वह ज्यादा नजर नहीं आए, लेकिन सपोर्टिंग रोल में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. प्रियंका चोपड़ा के साथ तो वह फैशन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आए थे. फिल्म में वह प्रियंका संग रोमांस करते नजर आए थे.
SOURCE : NEWS18