Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, Getty Images
एक घंटा पहले
पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह एक बार फिर अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है.
दरअसल, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का मैच खेला जाना था. ये मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा.
मैच के दौरान जियो हॉटस्टार में लाइव शो में हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी और उनके फ़ैन्स को लेकर एक बयान दिया. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.
हरभजन सिंह ने कहा, “असल फ़ैन धोनी के ही हैं.” इस बयान को लेकर ख़ुद को विराट कोहली का फ़ैन बताने वाले सोशल मीडिया यूज़र्स नाराज़गी जता रहे हैं.
हरभजन सिंह ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
जियो हॉटस्टार के लाइव शो में हरभजन सिंह के अलावा क्रिकेट मैच में कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा भी थे.
वारयल वीडियो में हरभजन सिंह कहते हुए दिख रहे हैं कि सबसे ज़्यादा ‘असली फैंन्स’ महेंद्र सिंह धोनी के ही हैं.
हरभजन सिंह ने कहा, “जब तक दम है खेलो. मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फै़सला लेता और सीधी सी बात है फ़ैन तो (अपने हीरो को) चाहेंगे.”
हरभजन सिंह आगे कहते हैं, “मुझे लगता है सबसे ज़्यादा असल वाले फ़ैन उनके (धोनी के) ही हैं. बाक़ी तो ये (फ़ैन्स) बने बनाए हैं, जो आजकल सोशल मीडिया.. ज़्यादातर तो ‘पेडग्राम’ ही चलता है.”
“पर इनके फ़ैन जो हैं वो असल हैं. वो सही में फ़ैन हैं. बाकी यहां-वहां जो आप नंबर देखते हैं छोड़िए वो नंबर.”
हालांकि हरभजन सिंह ने इस वायरल वीडियो में विराट कोहली का नाम नहीं लिया है, लेकिन ख़ुद को विराट कोहली का फ़ैन बताने वाले कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
हरभजन सिंह का बयान वायरल होने के बाद उनके इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर जाकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि विराट कोहली के फ़ैन असली हैं.
कुछ यूज़र्स लिख रहे हैं, “272 मिलियन मज़ाक है क्या?”
सोशल मीडिया यूज़र्स 272 मिलियन इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 272 मिलियन यानी 27 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं.
ये विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के एक मैच में खेलने के लिए उतरने वाले थे. लेकिन बारिश की वजह से यह मैच शुरू भी नहीं हो सका.
विराट कोहली के प्रशंसक 18 नंबर की सफेद टी-शर्ट और कोहली की फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर स्टेडियम पहुंचे थे.
दरअसल, कोहली टेस्ट क्रिकेट में 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर ही उतरते थे.
महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी वो आईपीएल में खेल रहे हैं. इस आईपीएल में तो महेंद्र सिंह धोनी के फ़ॉर्म और बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं.
धोनी से जब संन्यास के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो बाद में तय करेंगे.

राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था, “मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं. मैं चीज़ों को आसान रखता हूं और एक साल का समय देता हूं. अभी मैं 43 साल का हूं और जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा.”
“इसके बाद मेरे पास 10 महीने का समय होगा, ये तय करने के लिए कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं, लेकिन इसका फ़ैसला आप नहीं करते हैं, बल्कि आपका शरीर करता है.”
जियो हॉटस्टार में कमेंट्री के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ही बात हो रही थी, जब हरभजन सिंह ने उनके फैन्स को लेकर बयान दिया. यही बयान अब सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है.
हरभजन सिंह पहले भी रहे हैं विवादों में

हरभजन सिंह को कई बार अपने बयानों को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है.
आईपीएल 2025 के एक मैच में कमेंट्री के दौरान राजस्थान रॉयल्स के जोफ़्रा आर्चर को लेकर की गई हरभजन सिंह की टिप्पणी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ‘नस्लीय’ बताया था.
सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस मैच के 18वें ओवर में जोफ़्रा आर्चर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी कर रहे थे.
क्लासेन ने इस ओवर में लगातार दो चौके मारे. इस दौरान कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है और यहाँ पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भाग रहा है.”
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे थे कि हरभजन सिंह को इस मामले में माफ़ी मांगनी चाहिए.
हरभजन सिंह 2008 में आईपीएल के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने वाले विवाद को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.
हालांकि, हरभजन सिंह कई बार श्रीसंत के साथ हुए विवाद को लेकर खेद जता चुके हैं. वहीं, श्रीसंत भी कह चुके हैं कि उन्हें हरभजन से कोई शिकायत नहीं है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
SOURCE : BBC NEWS