Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
हर्षल पटेल

Harshal Patel in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स दूसरी बार भिड़ने के लिए तैयार हैं। SRH की टीम इस सीजन संघर्ष कर रही है। 10 मैचों में पैट कमिंस की टीम के सिर्फ 6 पाइंट है और पाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। टीम को अब तक सिर्फ 3 मैचों में जीत नसीब हुई है। अब दिल्ली के खिलाफ SRH चौथी जीत के इरादे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर सभी की निगाहें लगी होंगी, जिनके पास IPL में बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।

हर्षल पटेल IPL में 2012 से खेल रहे हैं और अब तक 4 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। IPL 2025 में हर्षल SRH की ओर से खेलते हुए 9 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। अब उनकी कोशिश दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंद से कमाल करने की होगी। हर्षल अगर दिल्ली के 2 बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह IPL में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे और हरभजन सिंह की बराबरी कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह सिर्फ 13वें गेंदबाज बनेंगे। 

हर्षल पटेल बनेंगे नंबर 2

हर्षल IPL में 150 विकेट झटकने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बन जाएंगे। बता दें, IPL में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 105 मैचों में यह कारनामा किया था। वहीं, दूसरे पायदान पर युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने 118 IPL मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ था। राशिद खान तीसरे और जसप्रीत बुमराह चौथे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब हर्षल के पास चहल, राशिद खान और बुमराह जैसे 11 गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। हर्षल पटेल के IPL करियर की बात करें तो 115 मैचों की 112 पारियों में 148 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने IPL में चार बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है। 

IPL में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • लसिथ मलिंगा – 105
  • युजवेंद्र चहल – 118
  • राशिद खान – 122
  • जसप्रीत बुमराह – 124
  • ड्वेन ब्रावो – 137
  • भुवनेश्वर कुमार – 138
  • अमित मिश्रा – 140 
  • सुनील नरेन – 143 

यह भी पढ़ें:

SRH vs DC: हैदराबाद के घर में दिल्ली की चुनौती, कुछ ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

एक रन से मैच हारी राजस्थान रॉयल्स, 3 खिलाड़ी हुए जीरो पर OUT; टीम के लिए बने सबसे बड़े मुजरिम

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV