Source :- LIVE HINDUSTAN
Amazon Sale 2025 आपको दे रही है Best Branded Running shoes खरीदने का मौका वो भी भारी-भरकम डिस्काउंट पर। यहां Reebok, campus, bata से लेकर Sparx तक सभी ब्रांड हैं मौजूद
Amazon Sale 2025: इस साल की पहली सेल Amazon Great Republic day Sale से अगर आपने अब तक शॉपिंग नहीं की है तो आप काफी बड़ा मौका गंवा रहे हैं। ये सेल अब भी जारी है इसलिए बेस्ट डील्स का फायदा उठा लें। अगर आप रनिंग शूज खरीदना चाहते हैं तो आपको दुकानों में भटकने की जरूरत नहीं है। आपको बेस्ट ऑप्श मिल रहे हैं Amazon Sale में। Puma, campus, Sparx से लेकर Reebok जैसे ब्रांड्स तक इस सेल में शामिल हैं और भारी भरकम डिस्काउंट पर आपको दे रहे हैं अपने बेस्ट प्रोडक्ट।
पुरुषों और महिलाओं के लिए आ रहीं रनिंग शूज की बेस्ट डील्स चुनकर हम यहां लाए हैं खास आपके लिए। ये डील देखकर आप शॉपिंग किए बिना नहीं रह पाएंगे।
पुरुषों के लिए Best Running Shoes
Sparx के ये शूज आराम और स्टाइल का गजब का कॉम्बो हैं। ये शूज रनिंग के लिए बेस्ट हैं। हाई क्वालिटी मैटेरियल से बने ये शूज किसी के भी कलेक्शन में अपनी खास जगह बनाने के लिए एकदम जरूरी पेयर हैं। इनका मजबूत सोल इन्हें आपके लिए एक लंबे समय का साथी बनाता है। Amazon sale में इस समय इनके दाम पर 41% का डिस्काउंट मिल रहा है।
रनिंग शूज का एकदम कम दाम वाला ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो ये शूज आपके लिए बेस्ट हैं। इनके दाम पर 83% का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। ये स्नीकर स्टाइल शूज Ethylene Vinyl Acetate मैटेरियल से बने हैं। इनका वर्सेटाइल डिजाइन इन्हें जिम, रनिंग, वॉकिंग और डेली यूज के लिए परफेक्ट बनाता है। इन्हें साफ करना भी आसान है क्योंकि इन्हें आसान से वॉश किया जा सकता है।
Nike के ये जूते एक बार खरीदकर आप लंबे वक्त तक बेफिक्र रह सकते हैं। ये रनिंग शूज के तौर पर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं और कैजुअल वियर की तरह भी। इनका स्लीक और मॉडर्न डिजाइन इन्हें एक परफेक्ट शॉपिंग मैटेरियल बनाता है। ये हाई क्वालिटी मैटेरियल से बने हैं जो लंबे समय तक चलता है और कम्फर्ट भी देता है। इनमें एडवांस मॉइस्चर विकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इन्हें पहनने के दौरान वर्कआउट या रनिंग करते हुए आपको पसीनों की चिंता नहीं करनी पड़ती है।
ये रनिंग शूज आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें फॉर्मल से लेकर कैजुअल हर तरह के मौके पर पहना जा सकता है। रनिंग से लेकर जॉगिंग और वर्कआउट के लिए भी ये परफेक्ट हैं। ये लाइटवेट शूज काफी कम्फर्टेबल हैं। इनका PU फोम सोल दिन भर पहने रहने के दौरान भी आपको कम्फर्ट देता है। हर रोज सूखे कपड़े से इन्हें साफ करें और महीने में एक बार साबुन के पानी से धो दें बस इन्हें इतनी ही मेंटनेंस की जरूरत होती है। Amazon Sale में इनका दाम भी काफी कम कर दिया गया है।
ये लाइटेवट रनिंग शूज आप खरीद सकते हैं Amazon Sale से पूरे 44% के डिस्काउंट पर। हर कदम पर आपको इनसे मिलने वाला कम्फर्ट महसूस होगा। इन्हें स्टाइल और कम्फर्ट दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये स्लीप रेजिस्टेंट हैं यानी फिसलने जैसी दुर्घटना से आपका बचाव होगा। साथ ही इनके अपर सोल पर दिया गया एय़र कुशन इन्हें शॉकप्रूफ भी बनाता है।
महिलाओं के लिए Best Running Shoes
इस Amazon Sale में इन बेहतरीन रनिंग शूज पर पूरे 48% का डिस्काउंट मिल रहा है। इनका स्टाइल और कलर कॉम्बिनेशन इतना खूबसूरत है कि देखते ही आपका दिल आ जाए। Reebok जैसे ब्रांड की ये बेस्ट डील मानकर इन्हें तुरंत ऑर्डर कर दीजिए। Mesh मैटेरियल से बने ये रनिंग शूज वाटर रेजिस्टेंट हैं यानी आपको पसीनों की या इनके गीले होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। Polyurethane, Ethylene Vinyl Acetate जैसे मैटेरियल से इनका सोल डिजाइन किया गया है।
600 रुपये की रेंज में ऐसे ब्रांडेड शूज आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। Amazon Sale में ये काफी अच्छी डील है। ये शूज हाई क्वालिटी मेश मैटेरियल से बने हैं। इनके सोल मैटेरियल के लिए EVA का इस्तेमाल किया गया है। ये लंबे समय तक चलने वाला मैटेरियल है।
Amazon Sale में ये Campus Shoe आपको 55% के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। इन जूतों का आउटर सोल Pillo Foam मैटेरियल से तैयार किया गया है। जो महिलाएं जिम जाती हैं उनके लिए ये शू एकदम बेस्ट हैं। इनका इनसोल मेमोरी फोम से बना है जो काफी कम्फर्टेबल होते हैं। इनका डिजाइन काफी स्टाइलिश है इसलिए इन्हें जिम, रनिंग, वॉकिंग के साथ आउटिंग और कैजुअल मौकों पर भी पहना जा सकता है।
Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहे हैं ये बैंक डिस्काउंट
HDFC Bank credit card: EMI पर 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
IDFC First Bank credit card: EMI पर 4500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
RBL Bank: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
BOB card: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
FAQs
कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?
ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।
इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?
इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।
क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?
हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।
क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?
हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN