Source :- LIVE HINDUSTAN

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को हिंदू कैलेंडर में सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी अच्छा काम या निवेश समृद्धि और सफलता लाता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
हर खरीददारी पर मिलेगा 2% तक मुफ्त सोना, मुकेश अंबानी की कंपनी का अक्षय तृतीया पर धांसू ऑफर

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को हिंदू कैलेंडर में सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी अच्छा काम या निवेश समृद्धि और सफलता लाता है। अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर सोने की खरीदारी करने की पुरानी परंपरा रही है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस ने एक धांसू ऑफर का ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी ने ‘जियो गोल्ड 24K डेज’ ऑफर की घोषणा की है। इसके दौरान डिजिटल सोना खरीदने पर 2 प्रतिशत तक अतिरिक्त सोना फ्री में मिलेंगे। बता दें कि यह खास ऑफर जियोफाइनेंस और मायजियो ऐप के उन ग्राहकों के लिए है जो अक्षय तृतिया पर डिजिटल सोना खरीदना चाहते हैं। ग्राहकों के लिए यह जियो गोल्ड 24K डेज ऑफर 29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक उपलब्ध होंगे।

कितने रुपये तक की खरीदारी पर है ऑफर

कंपनी ने डिजिटल सोने की खरीदारी को काफी आसान बनाया है। 9,999 रुपये तक का डिजिटल सोना खरीदने पर ग्राहक को खरीददारी के वैल्यू के 1 फीसदी के बराबर मुफ्त सोना मिलेगा। वहीं, 10 हजार या उससे अधिक की खरीददारी पर 2 प्रतिशत तक मुफ्त गोल्ड मिलेगा। ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को चैकआउट के वक्त 1 फीसदी सोने के लिए JIOGOLD1 और 2 फीसदी के लिए JIOGOLDAT100 वाला प्रोमो कोड इस्तेमाल करना होगा। ऑफर अवधि के दौरान प्रति यूजर्स 10 लेनदेन तक के लिए ही यह ऑफर वैलिड होगा।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में भारी गिरावट
ये भी पढ़ें:‘लाल सोना’: मार्केट में बढ़ रही नए गोल्ड की डिमांड, आसमान छू रहीं कीमतें

क्या है अन्य डिटेल

डिजिटल गोल्ड के लिए ग्राहकों को खरीदारी के समय से 72 घंटों तक इंतजार करना होगा। उसके बाद ही मुफ्त में मिला सोना उनके एकाउंट में दिखाई देगा। एक ग्राहक अधिकतम 21 हजार तक का मुफ्त सोना प्राप्त कर सकता है। यह ऑफर केवल सोने की एकमुश्त खरीद पर ही वैध है, न कि गोल्ड SIP पर।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN