Source :- LIVE HINDUSTAN

मेकअप ज्यादातर महिलाओं की डेली लाइफ का हिस्सा है। चेहरे के फीचर्स को इंहेंस करने और ज्यादा कॉन्फिडेंस महसूस करने के लिए महिलाएं मेकअप करती हैं। ऐसे में पार्लर जैसा निखार पाने के लिए हर महिला को ये 5 मेकअप टिप्स जरूर पता होनी चाहिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
हर महिला को पता होने चाहिए ये 5 मेकअप टिप्स, पार्लर जैसे लुक के लिए जरूर जानें

प्रेजेंटेबल दिखने के लिए आजकल महिलाओं के साथ ही पुरुष भी मेकअप करने लगे हैं। ये ब्यूटी को इंहेंस करने के साथ ही स्किन की कमियों को छुपाता है और ओकेजन के हिसाब से परफेक्ट लुक देने में मदद करता है। मेकअप कुछ महिलाओं के रोजाना लाइफ का हिस्सा है। लेकिन कुछ ओकेजनली इसे करना पसंद करती हैं। आप चाहें रोजाना मेकअप करें या फिर कभी-कभी, लुक इंहेंस करने के लिए 5 बेसिक मेकअप टिप्स के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। अगर आप घर पर किए मेकअप से पार्लर जैसा लुक चाहती हैं तो इन टिप्स को जरूर जानें।

पार्लर जैसा लुक पाने के लिए मेकअप टिप्स

टिप 1

मेकअप में फाउंडेशन बहुत जरूरी है। लेकिन इसे लगाने के लिए हमेशा ब्रश या मेकअप मिक्सर का इस्तेमाल करें। ब्रश का इस्तेमाल करने से फाउंडेशन अच्छी तरह फैलता है और आपको एक समान रंगत मिलती है। फ्लॉलेस लुक पाने के लिए इस तरह से फाउंडेशन लगाएं।

टिप 2

ज्यादातर लोग फाउंडेशन के बाद पाउडर को भी पूरे चेहरे पर अप्लाई करते हैं। जबकि पाउडर केवल चेहरे के केंद्र पर ही लगाया जाना चाहिए। खासतौर से इसे टी-जोन पर लगाया जाना चाहिए। इसके अलावा बाकी सभी जगहों पर हल्का पाउडर लगाया जाना चाहिए।

टिप 3

विंग्ड लुक इन दिनों ट्रेंड में है। इसे बनाने के लिए स्कॉच टेप का इस्तेमाल करें। इसके लिए बस स्कॉच टेप को अपनी आंखों के किनारों पर चिपकाएं और एक परफेक्ट विंग बनाएं। इसके अलावा रोजाना के मेकअप में अगर आपको लाउड लुक पसंद नहीं है तो आईलाइनर ब्राउन रंग का चुनें।

टिप 4

लिपस्टिक लगाने का तरीका ज्यादातर लोगों को नहीं आता। कई लोग लिप लाइन से बहुत बाहर तो कई लिप लाइन छोड़ के लिपस्टिक लगाते हैं। जबकि आपको हमेशा अपने होंठों पर थोड़ा कॉम्पैक्ट पाउडर लगाकर ही लिपस्टिक लगानी चाहिए। ऐसा करके लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी।

टिप 5

आंखों के लुक को इंहेंस करने के लिए आई-शैडो लगाएं। हालांकि, किसी भी रंग को चुनने से पहले पलक पर आई-शैडो का एक न्यूड शेड लगाएं जो आपकी त्वचा की टोन से मैच होता हो। ऐसा करने के बाद अपनी पसंद के किसी भी रंग को लगाएं। ये आईशैडो के लिए एक बेस तैयार करता है और रंग भी उभरकर आता है।

ये भी पढ़ें:फ्लॉलेस मेकअप के लिए सबसे पहले स्किन को करें तैयार, सीखें स्टेप्स
ये भी पढ़ें:गुलाबी गालों के लिए घर पर इस तरह तैयार करें जेल ब्लश, बिना मेकअप दिखेंगी कमाल

SOURCE : LIVE HINDUSTAN