Source :- LIVE HINDUSTAN
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ‘स्मॉल टिकट सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान’ यानी SIP पर कंसल्टेशन पेपर जारी कर लोगों से राय मांगी है। इसके तहत ₹250 में भी निवेशक SIP खरीद सकते हैं। इस प्रस्ताव से उम्मीद है कि निवेश के दायरे में मामूली कमाई करने वाले लोग भी शामिल हो सकेंगे। आपको बता दें कि कई परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां (एएमसी) पहले से ही छोटे साइज के एसआईपी की पेशकश करती हैं।
सेबी का क्या है प्रस्ताव
हाल ही में सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा था कि 250 रुपये की एसआईपी जल्द लॉन्च की जा सकती है। सेबी प्रस्ताव के मुताबिक स्मॉल टिकट एसआईपी 3 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में प्रत्येक को एक के आधार पर 3 प्लान में सीमित रख सकती है। सेबी ने पैन की आवश्यकता के बिना, प्रति निवेशक, प्रति म्यूचुअल फंड वार्षिक निवेश को ₹50,000 तक सीमित करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि आधार सत्यापन अनिवार्य होगा। इस योजना में मौजूदा निवेशकों, अन्य एसआईपी वाले या एकमुश्त निवेश करने वाले व्यक्तियों को शामिल नहीं किया गया है। निवेशकों से पांच साल के कार्यकाल (60 किस्तों) के लिए प्रतिबद्ध होने की उम्मीद की जाती है, लेकिन अगर वे चाहें तो समय से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं।
मासिक एसआईपी का प्रस्ताव
ऋण योजनाओं, क्षेत्रीय या विषयगत फंडों, या छोटी और मिड-कैप योजनाओं के लिए छोटी टिकट एसआईपी की पेशकश नहीं की जाएगी। इसे मुख्य रूप से मासिक एसआईपी के लिए डिजाइन किया गया है।
दिसंबर में एसआईपी के आंकड़े
एसआईपी में निवेश पिछले महीने 26,459 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर में 25,320 करोड़ रुपये था। एसआईपी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 13.63 लाख करोड़ रुपये रहीं, जो कुल परिसंपत्तियों का लगभग पांचवां हिस्सा है। दिसंबर के अंत तक म्यूचुअल फंड कंपनियों के प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां (एयूएम) 66.93 लाख करोड़ रुपये थीं, जो एक महीने पहले की समान अवधि के 68.08 लाख करोड़ रुपये से कुछ कम है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN