Source :- NEWS18
Last Updated:April 28, 2025, 17:39 IST
फराह खान ने अपने व्लॉग में पूजा बेदी के डांस का मजाक उड़ाया और अलाया फर्नीचरवाला की तारीफ की. उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’ के किस्से भी साझा किए.
हाइलाइट्स
- फराह खान ने पूजा बेदी के डांस का मजाक उड़ाया.
- फराह ने अलाया फर्नीचरवाला की तारीफ की.
- फराह ने ‘जो जीता वही सिकंदर’ के किस्से साझा किए.
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अक्सर अपने व्लॉगिंग के जरिए स्टार्स से मिलती हैं और खाने पीने पर गपशप करती हैं. उनका शेफ दिलीप भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं. हाल में ही फराह खान कबीर बेदी की नातिन अलाया (पूजा बेदी की बेटी) के घर पहुंचीं. मुंबई के अपार्टमेंट से उन्होंने व्लॉग बनाया और उनके साथ की फिल्म को याद किया. फराह खान ने कहा कि पूजा बेदी बहुत ही टेरिबल डांसर हैं.
दरअसल फराह खान ने ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म के गाने को कोरियोग्राफ किए थे. जहां पूजा बेदी का आइकॉनिक गाना था ‘पहला नशा’. ये फिल्म साल 1992 में आई थी जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे. अब अपने व्लॉग में पूजा बेदी संग के किस्से को फराह खान ने शेयर किया.
पूजा बेदी के डांस का फराह ने उड़ाया मजाक
फराह खान दिलीप के संग खाना पीना लेकर पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला के घर पहुंचीं. जिन्होंने हाल में ही अपना घर खरीदा है. फराह अलाया को बताती हैं कि उनकी मां पूजा बिल्कुल भी अच्छी डांसर नहीं हैं जबकि वह (अलाया) बहुत अच्छी डांसर हैं. इसके बाद फराह और पूजा जो जीता वही सिकंदर का किस्सा शेयर करतने लगते हैं.
वह कहती हैं, ‘मैंने तुम्हारी मां के साथ काफी वक्त गुजारा है. मैंने उनको बहुत डांस करवाने की कोशिश की है. अब मुझे पूछना है कि इसको किसके जीन्स आए हैं क्योंकि अलाया बहुत ही अच्छी डांसर हैं.’
बेहोश हो गए लड़के
इसी बीच पूजा अपनी डांस क्लास याद करने लगती हैं. फिर फराह खान कहती हैं कि तुमने बिल्कुल ऐसा ही डांस नाम है मेरा फोंसेका गाने में किया था. फराह खान कहती हैं, ‘तुम जानती हो जब पूजा को कार पर खड़े होकर स्कर्ट में डांस करना था तो लड़के बेहोश हो गए थे. वो पीछे नहीं थे नीचे फैन पकड़ कर खड़े थे.’
थोंग के बारे में भी बोलीं
फिर तुरंत पूजा बेदी उस गाने को याद करके बताती हैं कि वो गाना क्यों उनके लिए काफी मुश्किल भरा था. ‘स्पॉट बॉय फैन को फैन लेकर मेरी रेड स्कर्ट को हवा में उड़ाना था. अब मैं बीच बीच में डांस करूं या फिर स्कर्ट को पकड़कर खड़ी हूं. क्योंकि कपड़े बार बार उड़ रहे थे. हर कोई सेट पर हंस रहा था. उस समय एक स्पॉट बॉय जस्ट मेरे पीछे खड़ा था. मैंने थोंग (अंडरवियर) पहन रखा था.’ तब फराह बताती हैं कि उन्होंने पहली बार थोंग देखा तो क्योंकि वो तब बिल्कुल आम नहीं था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18