Source :- LIVE HINDUSTAN
गर्मी में धूप के संपर्क में आने से आपके हाथों पर सनबर्न हो सकता है, जिसकी वजह से स्किन काफी डार्क नजर आती है। ऐसी समस्याओं को अवॉइड करने के लिए आपको फुल स्लीव्स के कॉटन के हल्के टी-शर्ट की जरूरत होती है।
गर्मी के मौसम में हम जितना हल्का और आरामदायक कपड़ा पहने उतना बेहतर है। आमतौर पर लोग समर कलेक्शन में हॉफ स्लीव्स को प्रायोरिटी देते हैं। पर आपने यह नोटिस किया होगा कि गर्मी में धूप के संपर्क में आने से हाथ किस तरह टैन हो जाते हैं। आपके हाथों पर सनबर्न हो सकता है, जिसकी वजह से स्किन काफी डार्क नजर आती है। ऐसी समस्याओं को अवॉइड करने के लिए आपको फुल स्लीव्स के कॉटन के हल्के टी-शर्ट (full sleeves tee shirt) की जरूरत होती है। दिन के समय घर से बाहर निकलते समय हमेशा फुल स्लीव्स के टी-शर्ट कैरी करें। यहां फुल स्लीव्स टी-शर्ट के कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, आप इनमें से अपने पसंद अनुसार किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकती हैं।
Loading Suggestions…
1.
Loading Suggestions…
GODFREY पोलो टी-शर्ट को 60% कॉटन और 40% पॉलिएस्टर की फैब्रिक से तैयार किया गया है। कॉलर गले के साथ फुल स्लीव्स की इस टी शर्ट पर पतले पतले स्ट्रिप्स बने हुए हैं, जो बेहद आकर्षक हैं। इस टी-शर्ट की फैब्रिक बेहद हल्की है, और गर्मी में धूप में निकलने से पहले इसे पहनने से टैनिंग से बचा जा सकता है। इस टी-शर्ट में 5 रंग उपलब्ध हैं, आप अपने पसंद अनुसार कोई भी टी शर्ट ले सकती हैं। वहीं लोगों ने इसे 5 में से 4.5 की रेटिंग दी है।
2.
Loading Suggestions…
NEVA कॉटन टी-शर्ट ज्यामितीय प्रिंट के साथ आपकी बॉडी पर फिट बैठती है। खासकर गर्मी में यह बेहद कंफर्टेबल और रिफ्रेशिंग लुक देती है। इस राउंड नेक टी-शर्ट को कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया जिसे आप आसानी से मशीन में वॉश कर सकती हैं। समर सीजन में डे आउटिंग के लिए खासकर जब धूप हो तो इसे पहनने से हाथ पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं, और उन पर ट्रेनिंग या सनबर्न नहीं होता। इसमें आपको दो रंग उपलब्ध मिल जाते हैं।
3.
Loading Suggestions…
कॉटन पॉलिएस्टर की फैब्रिक कंपोजीशन से तैयार की गई Jockey कि यह टी-शर्ट आपके शरीर पर बेहद आरामदायक महसूस होगी। ज्यादातर लोग गर्मी में फुल स्लीव्स के कपड़े नहीं पहनना चाहते हैं, परंतु खुद को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करने के लिए ऐसा करना जरूरी है। इस स्थिति में यह टी-शर्ट आपकी फर्स्ट चॉइस बन सकती है, क्योंकि इसमें हवा आर पार होती है और आप की बॉडी में ठंडक का एहसास बना रहता है।
4.
Loading Suggestions…
U.S. Polo Assn. की इस कॉटन टी-शर्ट के कई अलग-अलग रंग उपलब्ध हैं। कॉटन फैब्रिक की यह टी-शर्ट बॉडी पर बेहद आरामदायक महसूस होती है। विशेष रूप से गर्मी के मौसम में यह हवा को कपड़े से आर पार होने की इजाजत देती है, जिससे कि पसीना इवेपरेट होता है और शरीर में ठंडक का एहसास बना रहता है। इसका आरामदायक फैब्रिक बिना इरिटेशन के आपकी बॉडी को सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से प्रोटेक्ट करता है। अगर आप दिन के समय स्कूटी या बाइक से कहीं जा रहे हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।
5.
Loading Suggestions…
max की रस्ट कोरल लाउंज टी-शर्ट को पॉली कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिसे आप आसानी से मशीन में वॉश कर सकती हैं। गोल गले की शर्ट के साथ आपको लंबे स्लीव्स मिल जाते हैं, जो आपकी बॉडी पर बेहद आकर्षक लगते हैं। गर्मी के मौसम में डे आउटिंग के लिए ये एक अच्छा विकल्प है। सबसे अच्छी बात यह है कि ये हवा को रोकना नहीं है, जिससे पसीना इवेपरेट हो जाता है और बॉडी में ठंडक का एहसास बना रहता है। किफायती दाम में यह एक बेहतरीन प्रोडक्ट साबित हो सकता है।
6.
Loading Suggestions…
Roadster प्योर कॉटन टी-शर्ट पर 60 प्रतिशत का भारी छूट मिल रहा है। इस मौके को हाथ से न जाने दें। इस टी-शर्ट को 100% कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है। सफेद और बेज रंग की ये टी-शर्ट गर्मी में बेहद आरामदायक और रिफ्रेशिंग लुक देती है। राउंड नेक के साथ बटन क्लोजर स्टाइल की ये टी-शर्ट बेहद आकर्षक लुक लगेगी। खासकर अगर आप गर्मी में दिन के समय कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं, या शॉपिंग पर जा रहे हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।
7.
Loading Suggestions…
THE BEAR HOUSE की कैजुअल टी-शर्ट को 49.9% कॉटन, 45% viscose, 5.1% spandex फैब्रिक से तैयार किया गया है। ये टी-शर्ट राउंड नेक और लंबे स्लीव्स के साथ आपकी बॉडी पर फिट बैठती हैं, और बेहद आकर्षक लगती हैं। इसमें आपको 5 अलग-अलग रंग उपलब्ध मिल जाएंगे। इसपर लगभग 42% का छूट मिल रहा है, ये फायदे का सौदा है, इसे हाथ से न जाने दें। आप इसे दोस्तों के साथ हैंगआउट करते वक्त कैरी कर सकते हैं, इसके साथ ही ऑफिस के कैजुअल डे पर इसे कैरी करना भी एक अच्छा आईडिया है।
8.
Loading Suggestions…
WOOSTRO स्लिम फिट टी-शर्ट के कई रंग उपलब्ध हैं। आप इनमें से अपने पसंद अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकती हैं। वहीं इस पर 70% की भारी छूट मिल रही है, आपको इसे फौरन ट्राई करना चाहिए। राउंड नेक और लॉन्ग स्लीव्स की ये टी-शर्ट कॉटन कपड़े से तैयार की गई है, जिसे आप आसानी से मशीन में वॉश कर सकती हैं। ये प्लेन टी-शर्ट है, जो बॉडी पर बेहद आरामदायक और रिफ्रेशिंग महसूस होती है। खासकर गर्मी में यह पसीना ट्रैप नहीं होने देती जिससे कि आपको ठंडक महसूस होता है और आप लंबे समय तक तरोताजा रहती हैं।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
SOURCE : LIVE HINDUSTAN