Source :- BBC INDIA

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

“हम एक टीम के तौर पर जीत दर्ज करते हैं. हम एक टीम के तौर पर हारते हैं. मैं किसी पर सवाल नहीं उठाना चाहता.”

लखनऊ के खिलाफ जीत के करीब पहुंचकर जब मुंबई इंडियंस ने मैच गंवाया तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने ये बात कही.

लेकिन पांच विकेट लेने के अलावा 16 गेंद में 28 रन की पारी खेलने के बावजूद ये सवाल उठे कि क्या कप्तान हार्दिक पांड्या के गलत फैसलों की वजह से मुंबई इंडियंस ने ये मैच गंवा दिया.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा के नहीं खेलने की वजह से ये सवाल भी उठ रहा है क्या पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में सब कुछ ठीक है?

बीबीसी
बीबीसी

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी.

लखनऊ ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 204 रन की चुनौती रखी थी.

मुंबई इंडियंस को आखिरी 12 गेंद में जीत के लिए 29 रन बनाने की ज़रूरत थी और उसके हाथ में 6 विकेट थे. लेकिन यहीं से शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ की मैच में वापसी करवाई.

19वें ओवर की पहली पांच गेंद शार्दुल ठाकुर ने पांच रन ही खर्च किए. मुंबई इंडियंस पर दबाव बढ़ गया. इसी वजह से 23 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे तिलक वर्मा ने रिटायर आउट होने का विकल्प चुना.

उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने आए सेंटनर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लिए. अब मुंबई इंडियंस को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी.

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

हार्दिक पांड्या ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और मैच का रोमांचक और बढ़ा दिया. अगली गेंद पर वो दो रन लेने में कामयाब रहे. अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 4 गेंद पर 14 रन की जरूरत थी.

20वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सिंगल नहीं लिया और मैच मुंबई इंडियंस के हाथ से निकल गया.

मुंबई इंडियंस लखनऊ के 203 रन के जवाब में 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 191 रन ही बना पाई.

ऐसे में सवाल ये भी उठा कि जब सेंटनर पर हार्दिक पांड्या को भरोसा ही नहीं था तो फिर तिलक वर्मा के रिटायर आउट का फैसला क्यों लिया गया? सवाल ये भी किया गया कि अगर हार्दिक तीसरी या चौथी गेंद पर सिंगल ले लेते तो क्या मैच का नतीजा मुंबई इंडियंस के हक में जा सकता था?

दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उठाए सवाल

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तिलक वर्मा के रिटायर आउट होने पर सवाल उठाया.

हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “सेंटनर के लिए तिलक वर्मा को रिटायर करने का फैसला मेरी नजर में गलत है. क्या सेंटर तिलक वर्मा के अच्छे हिटर हैं? अगर पोलार्ड या कोई और हिटर होता तो मुझे ये बात समझ में आती. लेकिन मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं.”

हरभजन की बात में इसलिए भी वजन नजर आता है क्योंकि सेंटर ने 22 आईपीएल मुकाबले खेलते हुए 106 के स्ट्राइक रेट से 95 रन ही बनाए हैं. सेंटनर आईपीएल में 22 मैच में पांच छक्के ही लगा पाए हैं.

वहीं उनकी तुलना में तिलक वर्मा ने 41 आईपीएल मुकाबले में 144 के स्ट्राइक रेट से 1,226 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं तिलक वर्मा ने आईपीएल में 61 छक्के लगाए हैं.

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच टी20 मैचों की सिरीज में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर खेलते हुए तिलक वर्मा ने तीन छक्के भी जड़े थे.

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी तिलक वर्मा के रिटायर आउट होने के फैसले को सही नहीं ठहराया है.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “तिलक वर्मा का रिटायर आउट होना और सेंटनर का बल्लेबाजी करने के लिए आना. मुझे तो ये फैसला सही नहीं लगा.”

मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत

आवेश खान

इमेज स्रोत, Getty Images

हालांकि 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके दोनों ओपनर 2.2 ओवर में 17 के स्कोर पर ही पवेलियन वापस लौट गए थे.

नमन धीर ने 46 और सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को मैच में वापस ला दिया. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम उतनी तेजी से रन नहीं बना पाई जितनी उसे जीत हासिल करने के लिए जरूर थी.

लखनऊ की जीत का श्रेय दिगवेश सिंह राठी को भी जाता है, जिन्होंने हाई स्कोरिंग मैच में चार ओवर में महज 21 रन खर्च किए और एक विकेट भी हासिल किया.

लखनऊ के लिए शार्दुल, आवेश खान और आकाशदीप ने एक-एक विकेट हासिल किया.

मार्श की तूफानी पारी

मिचेल मार्श

इमेज स्रोत, Getty Images

इससे पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

लखनऊ की शुरुआत शानदार रही और 7 ओवर में लखनऊ का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन था. मिचेल मार्श 31 गेंद पर 60 रन की पारी खेली.

हालांकि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाएं और वो छह गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.

मार्करम की 53, आयूष की 30 और डेविड मिलर की 27 रन की पारियों की बदौलत लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

कप्तान हार्दिक ने गेंदबाजी से किया कमाल

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

लखनऊ के बैटर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी से कमाल दिखाया. हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 35 रन खर्च कर पांच विकेट हासिल किए.

हार्दिक पांड्या आईपीएल के एक मुकाबले में पांच विकेट हासिल करने वाले पहले कप्तान बने. टी20 क्रिकेट में भी ये हार्दिक पांड्या की बतौर गेंदबाज बेस्ट परफॉर्मेंस है. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन खर्च कर चार विकेट हासिल करना था.

हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान आईपीएल में 30 विकेट हासिल कर चुके हैं और वह इस मामले में आईपीएल के दूसरे सबसे कामयाब कप्तान हैं.

शेन वॉर्न ने बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा 57 विकेट हासिल किए हैं. अनिल कुंबले भी 30 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.

क्या मुंबई इंडियंस की टीम में सब सही है?

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

मैच के एक दिन पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो टीम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में रोहित शर्मा विरोधी टीम के मेंटर ज़हीर खान के साथ कुछ बात करते हुए नजर आ रहे थे.

लेकिन वीडियो पर सवाल उठने के बाद इसे डिलीट कर दिया गया. टॉस के वक्त कप्तान हार्दिक पांड्या ने जानकारी दी कि रोहित शर्मा के घुटने में चोट लगी है और वो इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा ने इस सीजन में तीन मैच में 21 रन ही बनाए और उनके फॉर्म को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे थे.

वैसे मुंबई इंडियंस में सब कुछ ठीक होने का सवाल उस वक्त भी उठा था जब पिछले साल रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया गया.

बीते सीजन में होम ग्राउंड पर कई मैचों में हार्दिक पांड्या को फैंस की हूटिंग झेलने पड़ी थी.

पिछले सीजन में भी रोहित शर्मा का केकेआर के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS