Source :- NEWS18
Last Updated:May 14, 2025, 21:39 IST
एक्टिंग की दुनिया में नाकाम हुए एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वो काम को तरस गए.पिछले एक दशक से तो उनके पास कोई भी हिट फिल्म नहीं आई. बतौर …और पढ़ें
इस हीरो की लुक पर कई एक्ट्रेस फिदा थीं.
नई दिल्ली. नील नितिन मुकेश इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जो बॉलीवुड में बहुत अमीर खानदान से ताल्लुक रखते हैं. हीरो और विलेन दोनों ही तरह के किरदार निभाकर भी उनका करियर ठप साबित हुआ. फिर भी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं.हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि डायरेक्टर से काम मांगकर लेते हैं और इसमें उन्हें कोई शर्म नहीं आती.
फरदीन खान, जायद खान और तुषार कपूर जैसे कई एक्टर हैं जो आज तक भी एक्टिंग की दुनिया में अपनी जड़े मजबूत नहीं कर पाए हैं. बॉलीवुड के मशहूर परिवारों से ताल्लुक रखते हुए भी इनका करियर इंडस्ट्री में ठप साबित हुआ. इन्हीं में से एक हैं, बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश जिनके पिता और दादा इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर थे, लेकिन वे फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाए.
हिट से ज्यादा दे डाली फ्लॉप
नील नितिन मुकेश ने एक्टिंग की दुनिया में कदम बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रखा था. उन्होंने विजय और जैसी करनी वैसी भरनी में काम किया. इसके बाद उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर काम किया. 2007 में आई फिल्म जॉनी गद्दार से एक्टर ने बतौर हीरो एंट्री की. लेकिन उनकी पहली ही फिल्म महाडिजास्टर साबित हुई, नील नितिन मुकेश ने अपने 18 साल के करियर में करीब 20 फिल्मों में काम किया. लेकिन इनमें से महज 3 ही हिट हो पाई उनके हिस्से ज्यादा सभी फ्लॉप फिल्में ही आईं.
काम मांगने में नहीं करता शर्म
हाल ही में नील नितिन मुकेश ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया है. नील ने बताया कि वो आज भी कई कास्टिंग डायरेक्टर्स को मैसेज करते हैं और उनसे काम मांगते हैं और इसमें उन्हें कोई शर्म नहीं.बीते कुछ सालों से वह कास्टिंग डायरेक्टर्स मुझे घोस्ट कर रहे हैं.लेकिन मैंने भी संघर्ष से दोस्ती कर ली है. मैं बस लोगों को मैसेज करके ये याद दिलाता हूं कि मैं भी इंडस्ट्री में ही हूं.आखिर काम की भूख मुझमें भी है. अगर मैं हिट नहीं दे पाया, इसका मतलब ये नहीं कि मुझे काम नहीं आता. कोई तो रोल होगा तो मेरे लिए लिखा गया होगा या मुझे मिलेगा.
बता दें कि नील नितिन मुकेश ने अपने पिता और दादा की राह पर न चलकर अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने सिंगिंग में नहीं बल्कि एक्टिंग को करियर के लिए चुना. एक्टिंग में फ्लॉप होने के बावजूद नील नितिन मुकेश आलीशान जिंदगी जीते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नील नितिन मुकेश के पास करोड़ों की कारें और घर हैं. एक्टर की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18