Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/hina_rocky_colors_1747919690729_1747919693895.png

कलर्स टीवी एक नए रियलिटी शो को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह शो कपल की केमिस्ट्री पर आधारित होगा। इस शो में हिना खान और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल नजर आ सकते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
हिना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी होंगे कलर्स के नए रियलिटी शो का हिस्सा? टीवी पर टेस्ट होगी कपल की केमिस्ट्री

कलर्स टीवी एक नया रियलिटी शो लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस शो का नाम बोगा शोला और शबनम। यह एक ऐसा रियलिटी शो होगा जहां फेमल कपल्स की केमिस्ट्री टेस्ट की जाएगी। कलर्स के इस नए रियलिटी शो के लिए मेकर्स टीवी एक्ट्रेस हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल को अप्रोच कर रहे हैं। अगर मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत ठीक रहती है तो इस शो में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ सकती हैं।

क्या है इस रियलिटी शो का कॉन्सेप्ट?

इंडिया फोर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक ऐसा शो होगा जिसमें रियल लाइफ सिलेब्रिटी कपल्स हिस्सा लेंगे और उन कपल्स के बीच अलग-अलग टास्क और चुनौतियों के जरिए दोनों की कम्पैटिबिलटी और केमिस्ट्री चेक की जाएगी। 

हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड को किया गया अप्रोच

सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया कि शो के मेकर्स हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ शो में हिस्सा लेने के लिए बात कर रहे हैं। अगर सब ठीक रहता है तो हिना खान के फैंस को टीवी पर उनकी और उनके बॉयफ्रेंड की केमिस्ट्री देखने का मौका मिलेगा। 

रॉकी को काफी सालों से डेट कर रही हैं हिना खान

बता दें, हिना खान काफी सालों से रॉको को डेट कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर भी अपने बॉयफ्रेंड की अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं। हिना खान इस वक्त स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं। कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से हिना खान ये बता चुकी हैं कि कैसे रॉकी इस मुश्किल वक्त में उनता साथ दे रहे हैं। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN