Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/15/1200x900/_hina_khan_1736937084009_1736937084633.jpgहिना खान की कैंसर से जंग जारी है। उनके फैन्स को उम्मीद है कि वह जल्द ही अपने स्वस्थ होने की खुशखबरी देंगी। हिना वेब शो गृह लक्ष्मी में दिखाई देंगी। प्रमोशन के सिलसिले में वह मीडिया से बातचीत कर रही हैं। इस दौरान उनकी हेल्थ का जिक्र जरूर आ रहा है। एक रीसेंट इंटरव्यू में हिना खान ने बताया कि जब वह अपनी हेल्थ से जुड़े वीडियो या बाल कटने वाला वीडियो शेयर करती थीं तो कैसा फील होता था।
जरूरी वीडियोज ही शेयर किए
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में हिना खान ने बताया कि अपनी जर्नी का 1 परसेंट भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया। उन्होंने बताया कि वही वीडियो शेयर किए हैं जो बहुत जरूरी लग रहे थे। ऐसा इसलिए किया कि करोड़ों लोग इससे जूझ रहे हैं खासकर महिलाएं।
लोगों को देना चाहती थीं हिम्मत
हिना बोलीं, ‘अपने बालों वगैरह का वीडियो शेयर करना और अपनी हेल्थ के बारे में थोड़ी सी डिटेल शेयर करना सोचा-समझा था। इसके पीछे की एक कहानी है। अगर इसे बताने बैठूंगी तो बहुत टाइम लग जाएगा। मगर जो भी वीडियो या अपनी 1 परसेंट भी जर्नी शेयर की है तो उसके पीछे वजह है। मुझे लगा कि इसकी जरूरत थी। मुझे लगता है कि औरतों को उस ताकत की जरूरत है।’
मुश्किल था वीडियो पोस्ट करना
हिना ने बताया कि वो वीडियो पोस्ट करना बहुत मुश्किल था। बोलीं, ‘मैंने इनको लाखों बार देखा और सोचा कि लगाऊं या नहीं? क्योंकि जब भी वो वीडियो देखती मैं रोने लगती। यह बहुत दिल तोड़ने वाला था। मैंने सोचा कि क्या गलती कर रही हूं? फिर लगा कि नहीं, मुझे ये अपलोड करने चाहिए लोगों को मदद मिलेगी।’ हिना ने बताया कि कई महिलाएं उनके हेयर स्टाइलिस्ट के पास पहुंचीं और अपने लिए उनके जैसे हेयर एक्सटेंशन्स बनवाए।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN