Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV/PTI
पहलगाम आतंकी हमले पर नवनीत राणा का बयान।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी वारदात ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। सामने आए भयानक वीडियो में लोग अपनों को खोने के बाद रोते-बिलखते दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं और हस्तियों ने आतंकी घटना की निंदा की है। वहीं, अब भाजपा नेता और महाराष्ट्र के अमरावती जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने इस घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस घटना का हिसाब होने की बात कही है।

क्या बोलीं नवणीत राणा?

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा- “पहलगाम में जो आतंकी हमला किया गया है। जितने भी लोग हमारे जख्मी हुए हैं उनके दुख में हम सहभागी हैं। लेकिन मैं इतना जरूर बोलना चाहूंगी, कि जिस तरह से आतंकियों ने ये पूछ कर हमला किया है कि गैर-इस्लामिक हैं, गैर-मुस्लिम है और फिर उनपर गोलियां चलाई गई हैं। गैर हिंदू और जो आतंकी मुस्लिम यहां काम कर रहे हैं उनको मैं इतना बताना चाहती हूं कि एक जान की कीमत 10 से होगी, 10 जान की कीमत हजारों से होगी, आप हिंदुस्तान में रहते हैं, ना कि पाकिस्तान में रहते हैं और इस देश में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे गृह मंत्री रहते हैं। हिसाब तो जरूर होगा। ये बांग्लादेश या पाकिस्तान नहीं है वहां जिस तरह से मुस्लिम हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं।”

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS