Source :- NEWS18

नई दिल्ली. प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ‘बर्फी’, ‘हैदर’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड की इकोनॉमिक्स को लेकर अपनी बात रखी. CNBC-TV18 के साथ बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया कि जब किसी बड़ी फिल्म में बड़े सितारों के साथ काम किया जाता है, तो फिल्म के बजट का कम से कम 30-40 फीसदी हिस्सा उनकी फीस में चला जाता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब एक्टर अपनी शुरुआती फीस में कटौती कर रहे हैं और फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी लेने की ओर रुख कर रहे हैं.

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, ‘अगर कोई प्रोजेक्ट बड़ा है, तो उसका 30 से 40 फीसदी बजट सिर्फ स्टार की फीस में चला जाता है. यही चीज हॉलीवुड में भी होता है. अगर टॉम क्रूज टॉप गन: मावेरिक कर रहे हैं, तो उस फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा उनकी फीस में जाता है. लेकिन ऐसा इसलिए होता है. क्योंकि उस फिल्म को टॉम क्रूज की वजह से जबरदस्त ओपनिंग मिलती है. हमारी फिल्मों में भी यही स्थिति है. मेरा मतलब है कि अगर सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान या ऋतिक रोशन किसी फिल्म में हों, तो फिल्म का बजट उन पर आधारित होता है.’

एक्टर्स का बदला फीस लेने का मॉडल
जब पूछा गया कि क्या बड़े एक्टर अब अपनी सैलरी में कटौती कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसे सैलरी कट नहीं कहूंगा, लेकिन हां, अब वे फ्रंट एंड यानी शुरुआती फीस की बजाय बैक एंड में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. इसका मतलब है कि शुरुआत में कम फीस लेना और फिर फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदार बनना. आगे चलकर यह मॉडल ज्यादा रेवेन्यू-शेयर आधारित होता जाएगा.’

फिल्म के प्रॉफिट में लेते हैं हिस्सेदारी
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने आगे कहा, ‘इसमें एक हिस्सा तो होता है, जो पहले से ही फिल्म की लागत में शामिल होता है यानी एक्टर की फीस और दूसरा हिस्सा होता है मुनाफे में हिस्सेदारी का. इसलिए प्रोजेक्ट की कुल लागत को कम करने के लिए शुरू में दी जाने वाली फीस को कम किया जा सकता है. जब फिल्म सफल होती है, तो सभी को फायदा होता है. मुझे लगता है कि यह तरीका अब आगे चलकर और भी ज्यादा आम होता जा रहा है.’

मेकर्स और एक्टर्स को होता है मुनाफा
प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने आखिर में जोर देकर कहा कि मुनाफे में साझेदारी का चलन बॉलीवुड में तेजी से बढ़ रहा है और यह न केवल एक्टर्स के लिए, बल्कि मेकर्स के लिए भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है.

नई फिल्म लेकर रहे आमिर खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं. यह मूवी 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. वहीं, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ होगी, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखेंगी. वहीं, सलमान खान की अगली फिल्म का अभी तक ऑफिशियली ऐलान नहीं हुआ है.

SOURCE : NEWS18