Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/aly_goni_film_1748193067003_1748193074791.pngअली गोनी टीवी के सबसे चहीते एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज किए हैं। अब अली गोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी हाइट की वजह से उन्हें एक सुपरहिट फिल्म से बाहर कर दिया गया था।

टीवी एक्टर अली गोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन के तमाम पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने इस दौरान अपनी स्पिल्ट्सविला की जर्नी के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि सीरियल ये हैं मोहब्बतें उनके लिए गेम चेंजर साबित हुआ। इस खास बातचीत के दौरान अली गोनी ने बताया कि उनकी हाइट की वजह से एक बार उनके हाथ से एर सुपरहिट फिल्म निकल गई थी।
हाइट की वजह से हाथ से निकली फिल्म
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत के दौरान अली गोनी ने बताया कि उन्हें फिल्मों से अजीब-अजीब कारणों से रिजेक्ट किया जाता है। अली गोनी ने बताया कि उन्हें एक फिल्म में ऑफर मिला था, लेकिन वो हीरो से ज्यादा लंबे थे इस वजह से उनके हाथ से वो फिल्म निकल गई थी।
‘हीरो से ज्यादा अच्छा दिख रहा’
अली गोनी ने कहा कि उनका सबसे शॉकिंग अनुभव वो था जब वो एक फिल्म के लिए फाइनल हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें ये बोलकर निकाल दिया गया था कि वो हीरो से ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं। अली गोनी ने कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आया था कि वो इस बात पर कैसे रिएक्ट करें।
अली गोनी ने कहा, “मुझे एक सुपरहिट फिल्म ऑफर हुई थी, और मुझे निगेटिव रोल ऑफर हुआ था और फिर मुझे फिल्म से ये कहते हुए निकाल दिया था कि मैं हीरो से लंबा हूं। मेरे साथ फिल्मों के मामले में कई बार ये हुआ है। टीवी में ये मैटर नहीं करता है।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN