Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
हेरा फेरी 3 में नहीं नजर आएगा ये एक्टर

‘हेरा फेरी’ बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है। अब तक फिल्म के 2 पार्ट आ चुके हैं और अब मेकर्स इसकी तीसरी किश्त की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म का तीसरा भाग लंबे समय से सुर्खियों में है। फैंस भी बेसब्री से एक बार फिर राजू, श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के दो भागों में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए। लेकिन, इस बीच ‘हेरा-फेरी’ के फैंस के लिए बुरी खबर है। हेरा फेरी और हेरा फेरी 2 से दर्शकों को हंसाने वाली तिकड़ी अब टूट चुकी है और इस खबर पर खुद एक्टर ने मुहर लगाई है।

Related Stories

हेरा फेरी 3 से बाहर हुए परेश रावल

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग से हाथ पीछे खींच लिए हैं। यानी अब परेश रावल अपने फेमस किरदार बाबूराव के साथ दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई नहीं देंगे। इस खबर ने हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के फैंस को हैरान और निराश कर दिया है। फिल्म से परेश रावल के बाहर होने का कारण मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेज बताया जा रहा है। खुद परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है।

क्यों छोड़ी फिल्म?

‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की पुष्टि करते हुए परेश रावल ने कहा- ‘हां, ये सच है। मैं अब हेरा फेरी 3 में काम नहीं करूंगा।’ परेश रावल हेरा फेरी के दो भागों में ‘बाबूराव’ का सबसे अहम किरदार निभा चुके हैं और उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है। आज भी आए दिन उनके क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और मीम्स की दुनिया का भी अटूट हिस्सा हैं। ऐसे में उनका फिल्म से बाहर होने का फैसला उनके फैंस को निराश कर सकता है।

क्या बाबूराव की हेरा फेरी 3 में होगी वापसी?

बता दें, हेरा फेरी 3 के ऐलान के पहले अक्षय कुमार भी फिल्म का हिस्सा नहीं थे। वो भी मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते फिल्म से नहीं जुड़ रहे थे, लेकिन फिर वापस फिल्म का हिस्सा बने। वहीं प्रियदर्शन पहले इसे डायरेक्ट करने से मना कर रहे थे, जिन्होंने फिल्म में डायरेक्टर के रूप में वापसी की और अब फैंस का मानना है कि कहीं ना कहीं परेश रावल भी मेकर्स के साथ बातचीत और क्रिएटिव डिफरेंस दूर करने के बाद फिल्म क हिस्सा बन सकते हैं। हेरा फेरी 3 की शूटिंग की बात करें तो अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। इसका एक मुहूर्त शूट हो चुका है, लेकिन फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV